रांची : 12 दिसंबर को मतदान करनेवालों को रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल व पॉल्यूशन प्रमाण पत्र बनाने में विशेष छूट दी जायेगी. इसके लिए मतदाता को केवल संबंधित जगहों पर जाकर अपनी अंगुली में लगी स्याही के निशान व वोटर कार्ड दिखाने होंगे.
सिनेमा हॉल में 15 प्रतिशत की छूट : मतदान करके सिनेमा हॉल जाने वाले लोगों को हाथ में लगी स्याही व वोटर आइडी कार्ड दिखाने पर टिकट में 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. इसके अलावा वहां खाने पीने के सामान खरीदने पर भी 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
रेस्टोरेंट में 15 प्रतिशत छूट : मतदान करके रेस्टोरेंट में खाना खाने जाने वाले लोगों को बिल में 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. जिन होटलों में यह छूट दी जायेगी, उसमें कैपिटोल हिल, कैपिटाेल रेसीडेंसी, काठी कबाब, ग्रीन होराइजन, ग्रीन एकर्स, उदय मिष्ठान सहित अन्य दुकानें शामिल हैं.
प्रथम मतदाता को 25 प्रतिशत की छूट : हॉट लिप्स रेस्टोरेंट कांके, हिनू एवं गोकुल स्वीट्स रेस्टोरेंट रांची की ओर से भी मतदाता को छूट देने की घोषणा की गयी है. संचालक रंजन कुमार के अनुसार, प्रथम मतदाता को 25 प्रतिशत एवं सभी मतदाताओं को 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. प्रथम मतदाता को अपने साथ प्रथम वोटर का प्रमाण पत्र लाना होगा.
प्रदूषण प्रमाण पत्र में 40 प्रतिशत छूट : मतदान करके वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने वाले लोगों को 40 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. इसके तहत लोगों को केवल अपना वोटर आइडी कार्ड व अंगुली में लगी स्याही दिखानी होगी.