19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : स्वस्थ, शिक्षित झारखंड बनाने का सपना : बाबूलाल मरांडी

धनबाद, टुंडी और निरसा में जेवीएम की चुनावी सभाएं धनबाद : जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रविवार को धनबाद, टुंडी और निरसा विधान सभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभाओं में रघुवर सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, बिजली, रोजगार के क्षेत्र में स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती चली गयी. […]

धनबाद, टुंडी और निरसा में जेवीएम की चुनावी सभाएं
धनबाद : जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रविवार को धनबाद, टुंडी और निरसा विधान सभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभाओं में रघुवर सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, बिजली, रोजगार के क्षेत्र में स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती चली गयी. खुशहाल झारखंड बनाने के लिए उन्होंने जेवीएम को मौका देने का आह्वान किया.
भूली : एमपीआइ मैदान में पार्टी प्रत्याशी सरोज कुमार के समर्थन में आयोजित सभा में बाबूलाल ने कहा : वर्तमान सरकार ने रोजगार के नाम पर पांच साल में क्या किया, यह किसी से छुपा नहीं है. वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. अगर जनता हम को मौका देती है तो हम एक सुरक्षित झारखंड के अलावा एक स्वस्थ झारखंड भी बनायेंगे.
राजगंज : टुंडी के जेवीएम प्रत्याशी डॉ सबा अहमद के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा : हम स्वस्थ, शिक्षित और सिंचित झारखंड बनाने का सपना संजोये हैं. इसे साकार करने में आप लोगों का सहयोग चाहिए. रघुवर सरकार कहने को डबल इंजन की सरकार है.
इस सरकार का गांव, गरीबों, मजदूर-किसानों के भले से कोई वास्ता नहीं है. यह कॉरपोरेट घरानों अडानी-अंबानी के फायदे के लिए थी. उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनते ही राजगंज को प्रखंड का दर्जा मिलेगा. डॉ सबा अहमद ने कहा कि झारखंड का विकास बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही संभव है.
निरसा : झाविमो प्रत्याशी बंपी चक्रवर्ती के पक्ष में निरसा उत्तर क्षेत्र के गुंडुबा मैदान में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर छला है. मुख्यमंत्री ने रोजगार दिलाने के नाम पर विदेशों में सैर-सपाटा किया है.
9000 करोड़ का झूठा एमओयू किया गया. मुख्यमंत्री हाथी उड़ाने की बात करते हैं, जबकि इस राज्य के युवा पलायन को मजबूर हैं. निरसा क्षेत्र में दो डैम रहने के बावजूद इस क्षेत्र की जनता आज तक प्यासी है. झाविमो की सरकार बनने के छह माह के अंदर विस्थापन नीति एवं आयोग का गठन कर पुनर्वास सहित नियोजन की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें