रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड आयेंगे. वे दो जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का यह दूसरा चुनावी दौरा है. श्री मोदी पहले खूंटी जायेंगे, जहां वे बिरसा मैदान में दिन के 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वे जमशेदपुर रवाना हो जायेंगे, जहां रीगल मैदान में भी वे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के चुनावी दौरे के मद्देनजर पूरी सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. साथ ही केंद्रीय बलों, जैप, एसटीएफ और महिला बटालियन के अलावा जिला बल को भी तैनात किया गया है.
