Advertisement
रांची : दिल्ली से तीन घंटे विलंब से उड़ा विमान, यात्रियों ने किया हंगामा
रांची : एयर इंडिया के यात्रियों को करीब तीन घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर व विमान में बैठना पड़ा. इस कारण यात्रियों ने एयरपोर्ट व विमान में हंगामा किया. विमान संख्या एआई-417 से दिल्ली से रांची आ रहे एक यात्री ने बताया कि विमान को सुबह 11.30 बजे निर्धारित समय पर दिल्ली से रांची के […]
रांची : एयर इंडिया के यात्रियों को करीब तीन घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर व विमान में बैठना पड़ा. इस कारण यात्रियों ने एयरपोर्ट व विमान में हंगामा किया. विमान संख्या एआई-417 से दिल्ली से रांची आ रहे एक यात्री ने बताया कि विमान को सुबह 11.30 बजे निर्धारित समय पर दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरना था. यात्री दो घंटे पूर्व ही एयरपोर्ट पहुंच गये थे.
दोपहर 12.30 बजे घोषणा की गयी कि विमान विलंब से उड़ान भरेगा. दोपहर 1.15 बजे फिर घोषणा की गयी कि विमान के उड़ान भरने में थोड़ा और विलंब होगा. इसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के गेट नंबर 36 पर हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों के हंगामा के बाद बोर्डिंग शुरू किया गया और यात्रियों को विमान में बैठाया गया.
दोपहर 1.45 बजे विमान के उड़ान से संबंधित सूचना नहीं देने पर यात्रियों ने विमान में ही हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पायलट द्वारा घोषणा की गयी कि विमान दोपहर 2.15 बजे उड़ान भरेगा. बताया गया कि इंटरनेशनल फ्लाइट के विलंब होने और उक्त विमान में रांची के लिए 16 यात्री होने के कारण विमान को विलंब किया गया. यात्रियों के हंगामा के बाद विमान दोपहर 2.20 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ा व रांची शाम 4.57 बजे पहुंचा. वहीं यात्री ने कहा कि कनेक्टिंग फ्लाइट के मात्र पांच से छह यात्री ही रांची वाली फ्लाइट में सवार हुए, जिसके लिए 150 से अधिक यात्रियों को तीन घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक कर रखा गया. वहीं विमान विलंब होने के बारे में पूछे जाने पर दूरभाष पर एयर इंडिया के अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement