Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : झामुमो पर टिकट बेचने के आरोप पर भाजपा हमलावर
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड के द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व पर टिकट बेचने के आरोप पर झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रतुल ने शशिभूषण सामड के हवाले से कहा कि गीता कोड़ा को छह करोड़ में झामुमो ने चाईबासा की […]
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड के द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व पर टिकट बेचने के आरोप पर झामुमो से स्पष्टीकरण मांगा है.
प्रतुल ने शशिभूषण सामड के हवाले से कहा कि गीता कोड़ा को छह करोड़ में झामुमो ने चाईबासा की सीट बेची थी. इस बार सामड की सीट को भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व ने 50 लाख में बेच दिया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने भी कहा था कि कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने पिछले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों को बेचा था.
इससे स्पष्ट हो जाता है कि विपक्षी गठबंधन में सीटों को देने के लिए योग्यता नहीं देखी जाती, बल्कि सीटों की बोली लगती है. प्रतुल ने कहा कि झामुमो के शीर्ष नेत्तृत्व ने जमीन पर बालू घोटाला, पाताल में माइनिंग घोटाला किया, संसद में नरसिम्हा राव की कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए अपना वोट बेचा और अब पार्टी के उम्मीदवारों से पैसा लेकर टिकट दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर शशि भूषण सामड गलत बोल रहे हों, तो झामुमो को सामड के उपर मामला दर्ज करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement