Advertisement
रांची : बैंक से मांगी जानकारी, लोन कौन-कौन खाते में भेजा गया
68 विद्यार्थियों के नाम पर िलया गया है लोन रांची : सर्कुलर रोड स्थित सचदेवा कॉलेज के निदेशक राजीव रंजन सिंह उर्फ राजीव रंजन द्वारा 68 विद्यार्थियों के नाम पर लिये गये लोन और डिटेल की जानकारी पुलिस ने लोन देनेवाले बैंक से मांगी है़ पुलिस ने यह भी पूछा है कि लोन कब और […]
68 विद्यार्थियों के नाम पर िलया गया है लोन
रांची : सर्कुलर रोड स्थित सचदेवा कॉलेज के निदेशक राजीव रंजन सिंह उर्फ राजीव रंजन द्वारा 68 विद्यार्थियों के नाम पर लिये गये लोन और डिटेल की जानकारी पुलिस ने लोन देनेवाले बैंक से मांगी है़ पुलिस ने यह भी पूछा है कि लोन कब और कैसे दिया गया और किस खाते में भेजा गया है.
पूरी जानकारी मिल जाने के बाद जिनके खाते में लोन की राशि भेजी गयी है उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी़ उल्लेखनीय है कि छात्रों के नाम पर करोड़ों रुपये लोन लिये जाने की जानकारी मिलने के बाद दर्जनों विद्यार्थियों ने लालपुर थाना पहुंच कर हंगामा किया था़
फर्जी खाते बना कर ट्रांसफर करा लेता था रुपये : इधर, सचदेवा कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया कि निदेशक ने फर्जी कागजात के जरिये फर्जी एकाउंट खुलवा लिया होगा, जिसके आधार पर 68 विद्यार्थियों के नाम पर लोन लिया गया है. विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि सचदेवा कॉलेज की मैनेजर सूची गुप्ता भी इस मामले में शामिल हैं. वही विद्यार्थियों की फीस जमा करती थी़ उसने ही विद्यार्थियों का आधार कार्ड व पैन कार्ड का जेरोक्स लिया था, जिस पर हस्ताक्षर कराये गये थे
इस बीच कुछ विद्यार्थियों ने अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड का जेरोक्स मांगा तो कहा गया कि उसका कोई काम नहीं था, इसलिए उसे हटा दिया गया है़ वह रद्दी में चला गया है़ छात्रों का कहना है कि जेरोक्स नहीं देने के लिए झूठ बोला जा रहा है़
पैसे के लिए परेशान हैं विद्यार्थी : जानकारी के मुताबिक सैकड़ों छात्राें ने कोर्स के लिए 12 से 16 हजार रुपये जमा कराये थे. ऐसे में वे परेशान हैं कि उनका पैसा कैसे वापस होगा़ विद्यार्थियों का कहना है कि इतना बड़ा घोटाला करने के बाद भी निदेशक कर्मचारियों का पैसा नहीं देते थे
इतना ही नहीं जिस जगह पर क्लास चलती है उसका किराये भी कई महीनों से नहीं दिया गया है़ वहीं, कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि जिनके नाम से लोन निकला है उनमें से कुछ को संचालक ने पांच-पांच हजार रुपये का चेक दिया है़ चेक जनवरी 2020 का है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement