14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव तीसरा चरण : 17 विधानसभा क्षेत्र में 2113 अतिसंवेदनशील व 3281 संवेदनशील बूथ

प्रणव रांची : झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. इसमें तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को रांची, हटिया, कांके सहित कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इनमें कुल 2113 अतिसंवेदनशील और 3281 बूथ अतिसंवेदनशील है. 17 विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ रांची ही एक ऐसी सीट है जहां नक्सलियों का […]

प्रणव
रांची : झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. इसमें तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को रांची, हटिया, कांके सहित कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. इनमें कुल 2113 अतिसंवेदनशील और 3281 बूथ अतिसंवेदनशील है. 17 विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ रांची ही एक ऐसी सीट है जहां नक्सलियों का कोई प्रभाव नहीं है. बावजूद इसके यहां पर 73 अतिसंवेदनशील और 86 संवेदनशील बूथ है.
हजारीबाग में सबसे ज्यादा 218 अतिसंवेदनशील और 348 संवेदनशील बूथ है. इसी तरह मांडू में 180 अतिसंवेदनशील, 265 संवेदनशील बूथ है. बता दें कि पहले चरण में कुल 13 विधानसभा क्षेत्रों में 30 नवंबर को मतदान है. इसमें 1790 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है.
इसी तरह दूसरे चरण में सात दिसंबर को 20 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान में कुल 1844 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों के एसपी को एहतियाती कदम उठाने को लेकर रिपोर्ट भी भेजी गयी है. किस तरह कि सतर्कता बरतनी है यह भी बताया गया है. पूर्व में हुए घटनाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये गये है. ताकि फोर्स की तैनाती और गश्ती के दौरान किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.
रांची विधानसभा में नक्सल दृष्टिकोण से एक भी बूथ अतिसंवेदनशील नहीं
हजारीबाग में सबसे ज्यादा 218 अतिसंवेदनशील और 348 संवेदनशील बूथ है
पहले चरण में 13 विस क्षेत्रों में 1790 व दूसरे चरण में 20 सीटों पर कुल 1844 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील
तीसरे चरण में 17 सीटों पर होगा मतदान
विधानसभा अतिसंवेदनशील संवेदनशील
बूथ बूथ
कोडरमा 95 167
बरकट्ठा 115 296
बरही 144 214
मांडू 180 265
हजारीबाग 218 348
सिमरिया 166 204
बड़कागांव 147 192
रामगढ़ 87 262
धनवार 60 212
गोमिया 173 146
बेरमो 55 213
ईचागढ़ 98 200
सिल्ली 85 119
खिजरी 127 115
रांची 73 86
हटिया 125 111
कांके 175 131

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें