Advertisement
रांची :तीसरे चरण का चुनाव, 17 सीट के लिए 337 प्रत्याशियों का नामांकन
रांची : राज्य में तीसरे फेज के चुनाव के लिए कुल 337 लोगों ने नामांकन किया है. सोमवार को तीसरे फेज के लिए नामांकन समाप्त हो गया. कोडरमा से 21, बरकट्ठा से 22, बरही से 17, मांडू से 22, हजारीबाग से 21, सिमरिया से 19, बड़कागांव से 25, रामगढ़ से 26, धनवार से 18, गोमिया […]
रांची : राज्य में तीसरे फेज के चुनाव के लिए कुल 337 लोगों ने नामांकन किया है. सोमवार को तीसरे फेज के लिए नामांकन समाप्त हो गया. कोडरमा से 21, बरकट्ठा से 22, बरही से 17, मांडू से 22, हजारीबाग से 21, सिमरिया से 19, बड़कागांव से 25, रामगढ़ से 26, धनवार से 18, गोमिया से 20, बेरमो से 21 , ईचागढ़ से 31, सिल्ली से 15, खिजरी से 15, रांची से 27, हटिया से 20 और कांके से 21 लोगों ने नामांकन भरा है.
17 सीटों के लिए कुल 741 सेट नामांकन दाखिल किये गये हैं. 26 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 नवंबर है. तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. 23 दिसंबर को मतगणना होगी.
चौथे फेज के लिए 15 नामांकन : राज्य में चौथे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मधुपुर में दो, देवघर में दो, बगोदर में एक, जमुआ में शून्य, गांडेय में एक, गिरिडीह में शून्य, बोकारो में दो, डुमरी में एक, चंदनकियारी में एक, सिंदरी में तीन, निरसा में शून्य, धनबाद में दो, झरिया में शून्य, टुंडी में शून्य व बाघमारा में शून्य प्रत्याशियों ने नामांकन किया. चौथे फेज के लिए 29 नवंबर तक नामांकन किया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement