10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी, भाजपा नेता ने कहा- बाइक सवार नक्सली लगा रहे थे नारे

रांची : चंदवा के लुकईया मोड़ के पास शुक्रवार की रात पुलिस वैन पर हमला करने के बाद 10 बाइक पर सवार नक्सली नारे लगाते जा रहे थे. यह बात प्रत्यक्षदर्शी भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने कही. वह विश्रामपुर से भाजपा की बैठक में शामिल होकररांची लौट रहे थे. उन्होंने देखा कि […]

रांची : चंदवा के लुकईया मोड़ के पास शुक्रवार की रात पुलिस वैन पर हमला करने के बाद 10 बाइक पर सवार नक्सली नारे लगाते जा रहे थे. यह बात प्रत्यक्षदर्शी भाजपा के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने कही. वह विश्रामपुर से भाजपा की बैठक में शामिल होकररांची लौट रहे थे. उन्होंने देखा कि बाइक सवार कुछ लोग नारेबाजी करते जा रहे हैं. उनकी गाड़ी के आगे मारुति वैन थी, जिसमें एक परिवार के लोग बैठे थे. उसी दस्ते के कुछ लोग गाड़ी के पास से गुजरे और चालक की ओर फायरिंग कर दी. संयोग से गाड़ी बढ़ चुकी थी. इस कारण गोली गाड़ी के पिछले गेट में जा लगी. सभी लोग गाड़ी में झुक कर बैठ गये. तब लगा कि नक्सली हमला हो गया है.

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पलामू व गुमला में सुरक्षा कड़ी
लातेहार के चंदवा में हुए नक्सली घटना के बाद घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है. इलाके में जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गयी है. कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उधर, 25 नवंबर को गुमला और पलामू में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को देखते हुए सभा स्थल और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी है. शनिवार को लातेहार न्यू पुलिस लाइन में चार शहीदों को श्रद्धांजलि के बाद डीजीपी केएन चौबे ने कहा है कि घटना में शामिल नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है. उन्हें खोज कर मार गिराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें