रांची/पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर स्पष्ट किया है कि वे झारखंड विधानसभा में चुनाव प्रचार करने के लिए नहीं आयेंगे. उन्होंने अपने पुराने मित्र और झारखंड सरकार में मंत्री रहे सरयू राय के बारे में कहा कि उनका टिकट कटना आश्चर्यचकित करने वाली घटना है. वे सरयू राय का टिकट कटने से स्तब्ध हैं.
बिहार विधानसभा में शुक्रवार को अपने कक्ष में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि सरयू राय से उनका काफी पुराना संबंध है. जब बिहार का बंटवारा हुआ था, तब उनसे यहीं रुकने का आग्रह किया था. परंतु उन्होंने झारखंड जाना ही पसंद किया. सीएम ने सरयू राय से अपनी 40 साल पुरानी मित्रता को याद करते हुए कहा कि हम दोनों कॉलेज के जमाने के मित्र हैं. सरयू राय को कई बार बिहार आकर राजनीति करने का ऑफर दिया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
कांग्रेस ने बोकारो से समरेश सिंह की बहू श्वेता सिंह को उतारा
कांग्रेस ने बोकारो से पूर्व घोषित उम्मीदवार संजय सिंह को बदल कर श्वेता सिंह को उम्मीदवार बनाया है़ श्वेता सिंह पूर्व मंत्री समरेश सिंह की बहू है़ं कई दिनों से सीट को लेकर विवाद चल रहा था़ कांग्रेस ने अपनी नयी सूची में सिमलिया से योगेंद्र बैठा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बगोदर से वासुदेव वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
जदयू की सूची जारी, शिकारीपाड़ा से लड़ेंगे सालखन
रांची : जदयू ने विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के लिए 12 प्रत्याशियों की नयी सूची जारी की है. सूची में पार्टी ने आठ सीटों पर प्रत्याशी दिये हैं. पार्टी ने संताल परगना की शिकारीपाड़ा सीट से प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू को उतारा है.