19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव 2019 : तीसरे चरण का नामांकन शुरू

रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने पत्रकारों से कहा कि तीसरे चरण में राज्य के आठ जिले की 17 विधानसभा सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होंगे. इस चरण में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया […]

रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने पत्रकारों से कहा कि तीसरे चरण में राज्य के आठ जिले की 17 विधानसभा सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होंगे.

इस चरण में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी) बड़कागांव, रामगढ़, धनबाद, गोमिया, बेरमो, इचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया और कांके (एससी) सीट पर नामांकन शुरू हो गया है. हालांकि, पहले दिन हटिया से एक ने नामांकन दाखिल किया है. इस चरण के लिए 25 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर को होगी और 28 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं.
श्री चौबे ने कहा कि आयोग की यह पहल बुजुर्ग, महिला और बीमार मतदाताओं के मद्देनजर है. इससे उन्हें लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना होगा. इसके लिए वोटर्स को टोकन में एक अनुमानित समय दिया जाएगा. तय समय पर वह बाद बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे. इस दौरान कृपाशंकर झा, शैलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
तीसरे चरण के चुनावी आंकड़े
  • कुल मतदान केंद्र : 7016
  • शहर में मतदान केंद्र : 1293
  • ग्रामीण इलाके में मतदान केंद्र : 5723
  • बैलेट व कंट्रोल यूनिट : 8,772
  • वीवीपैट की संख्या : 9,123
  • कुल मतदाता : 56,06,743
  • पुरुष मतदाता : 29,32,657
  • महिला मतदाता : 26,73,991
थर्ड जेंडर : 95
  • नये मतदाता (18-19) : 1,11,352
  • नये मतदाता (पुरुष) : 65,656
  • नये मतदाता (महिला) : 45,688
  • नये मतदाता (थर्ड जेंडर) : 08
पहला चरण : 17 नाम वापस, 189 प्रत्याशी बचे
रांची. राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए 17 अभ्यार्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. पहले चरण के लिए कुल 13 विधानसभा क्षेत्रों में 206 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये थे. नाम वापसी के बाद कुल 189 उम्मीदवार चुनावी दंगल में बच गये हैं.
चतरा में नौ, गुमला में 12, बिशुनपुर में 12, लोहरदगा में 11, मनिका में 10, लातेहार में 11, पांकी में 15, डालटेनगंज में 15, विश्रामपुर में 19, छत्तरपुर में 12, हुसैनाबाद में 19, गढ़वा में 16 व भवनाथपुर में 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा.
चार सीटों पर दो बैलेट यूनिटों का होगा उपयोग
राज्य के अंदर पहले चरण के मतदान के दौरान विश्रामपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग के लिए दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल होगा. वहां प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक होने के कारण एक से अधिक बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा.
दूसरा चरण : एक दिन शेष, अब तक 74 नामांकन
रांची : राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए नामांकन के पांचवे दिन कुल 74 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. अब तक कुल 114 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.
बहरागोड़ा से नौ, घाटशिला से नौ, पोटका से चार, जुगसलाई से चार, जमशेदपुर पूर्वी से 13, जमशेदपुर पश्चिमी से 11, सरायकेला से शून्य, खरसावां से चार, चाईबासा से नौ, मझगांव से नौ, जगन्नाथपुर से एक, मनोहरपुर से आठ, चक्रधरपुर से चार, तमाड़ से चार, मांडर से दो, ताेरपा से दो, खूंटी से पांच, सिसई से चार, सिमडेगा से छह और कोलेबिरा से चार प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.
इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर है. रविवार होने की वजह से अब सोमवार को नामांकन का केवल एक ही दिन शेष है. नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है. इन सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel