23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रांची के 135 श्रद्धालु करेंगे हेमकुंड साहिब की यात्रा

गुरुनानक सेवक जत्था के 135 श्रद्धालुओं का जत्था तीन जून को उत्तराखंड स्थित श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए कृष्णा नगर कॉलोनी से रवाना होगा. इसको लेकर गुरुनानक सेवक जत्था ने गुरुनानक सत्संग सभा में बैठक की.

रांची. गुरुनानक सेवक जत्था के 135 श्रद्धालुओं का जत्था तीन जून को उत्तराखंड स्थित श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए कृष्णा नगर कॉलोनी से रवाना होगा. इसको लेकर गुरुनानक सेवक जत्था ने गुरुनानक सत्संग सभा में बैठक की. बैठक में यात्रा में शामिल सभी सदस्यों को जरूरी निर्देश दिये गये. संस्था के नरेश पपनेजा ने बताया कि तीन जून को यह जत्था शाम 4.25 बजे रांची से ट्रेन से रवाना होगा.

छह जून को ऋषिकेश से जत्था रात आठ बजे गोविंद घाट पहुंचेगा

दिल्ली में गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब और गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब के दर्शन कर उसी दिन शाम ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे. छह जून को ऋषिकेश से जत्था रात आठ बजे गोविंद घाट पहुंचेगा. सात जून को गोविंद घाट से यात्रा शुरू होगी. सभी श्रद्धालु गोविंद घाट से 13 किमी पैदल यात्रा कर गोविंद धाम पहुंचेंगे. आठ जून को जत्था गोविंद धाम से छह किमी की पैदल यात्रा कर श्री हेमकुंड साहिब पहुंच कर गुरुद्वारा साहिब का दर्शन करेगा. इसके बाद सभी श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम भी जायेंगे. 12 जून को दिल्ली से वापस रांची पहुंचेंगे. बैठक का संचालन मनीष मिढ़ा और धन्यवाद ज्ञापन सूरज झंडई ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel