20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची :असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया इसी माह

रांची : राज्य के विश्वविद्यालयों में बैकलॉग के 566 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया इस माह से शुरू होने की संभावना है. नवंबर के अंतिम सप्ताह से साक्षात्कार लिये जाने की तैयारी की जा रही है. इसमें बॉटनी, एंथ्रोपोलोजी, केमिस्ट्री, बांग्ला अौर इंग्लिश विषय को शामिल किया जा रहा है. आयोग ने चुनाव की तिथि […]

रांची : राज्य के विश्वविद्यालयों में बैकलॉग के 566 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया इस माह से शुरू होने की संभावना है. नवंबर के अंतिम सप्ताह से साक्षात्कार लिये जाने की तैयारी की जा रही है. इसमें बॉटनी, एंथ्रोपोलोजी, केमिस्ट्री, बांग्ला अौर इंग्लिश विषय को शामिल किया जा रहा है.
आयोग ने चुनाव की तिथि का आकलन करते हुए विश्वविद्यालय वार साक्षात्कार की तिथि निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू की है. कई विषयों का साक्षात्कार 16 दिसंबर से आरंभ किये जाने की संभावना है. साक्षात्कार के लिए विशेषज्ञों की चयन प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है.
यूजीसी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश के बाद आयोग ने प्रक्रिया शुरू की है. बैकलॉग के बाद रेगुलर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. बैकलॉग में कुल 566 रिक्त पद में रांची विवि में 148 पद, विनोबा भावे विवि हजारीबाग में 145 पद, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि दुमका में 116 पद, नीलांबर-पीतांबर विवि मेदिनीनगर में 50 पद अौर कोल्हान विवि में 107 पद शामिल हैं.
किन विषयों में कितनी रिक्तियां हैं
विषय रांची विवि विनोबा भावे सिदो-कान्हू एनपीयू कोल्हान कुल
एंथ्रोपोलॉजी 07 — 01 — — 08
बांग्ला 04 06 03 — 07 20
बॉटनी 09 11 04 04 04 32
केमिस्ट्री 13 — 07 05 08 33
कॉमर्स 03 09 03 03 15 33
इकोनॉमिक्स 10 11 03 — — 33
इंग्लिश 17 24 09 07 14 71
ज्योग्राफी 03 06 02 03 — 14
जियोलॉजी 06 — 01 01 — 08
हिंदी 07 12 08 — — 27
हिस्ट्री — 12- 04 06 05 27
होम साइंस — 02 — 01 03 06
कुरमाली 03 — — — — 03
एलएसडब्ल्यू — — 02 — — 02
मैथिली — — 02 — — 02
मैथेमेटिक्स 07 12 08 04 10 41
नागपुरी 07 — — — — 07
अोड़िया — — — — 03 03
फिलोसफी 09 — 07 04 04 24
फिजिक्स 02 — 14 02 08 26
पॉलिटिकल 08 14 12 04 09 47
साइंस
साइकोलॉजी 12 — 05 03 05 25
संस्कृत 06 04 06 06 – 02 18
सोशियोलॉजी 03 02 02 — — 07
स्टेटिस्टिक — — 01 — 01 02
उर्दू 08 08 03 01 02 22
जूलॉजी 04 12 09 02 07 34
कुल 148 145 116 50 107 566
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें