रांची : सुधा ने दूध व अन्य दुग्ध उत्पादों की कीमतों में इजाफा किया है. सुधा (टीएम) 500 एमएल की कीमत 21 रुपये हो गयी है. 1000 एमएल अब 41 रुपये में मिलेगा. सुधा हेल्दी (टीएम) 6000 एमएल अब 225 रुपये के पैक में उपलब्ध होगा. सुधा शक्ति 500 एमएल की कीमत अब 22 रुपये होगी.
1000 एमएल के सुधा शक्ति की कीमत 44 रुपये होगी. 6000 एमएल का सुधा शक्ति 255 रुपये के पैक में उपलब्ध होगा. राजधानी के साथ-साथ रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, सिमडेगा, चतरा, लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले में यह बढ़ी हुई कीमत में उपलब्ध होगा.