22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव 2019 के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की हुई समीक्षा बैठक

रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने विधानसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव की तैयारियों से संबंधित अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में […]

रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने विधानसभा चुनाव 2019 के सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव की तैयारियों से संबंधित अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आरओ को कम्यूनिकेशन प्लान और कलस्टर प्लान की रिपोर्ट जल्द से जल्द कम्पाइल करने का निर्देश दिया. सभी आरओ को बूथों पर मिनिमम एस्योर्ड फैसिलिटी से संबंधित प्रमाण पत्र सीओ से लेने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया. उन्होंने सभी आरओ को कहा कि एक बार फिर से फोटो वोटर स्लिप डिस्ट्रीब्यूशन प्लान देख लें.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आरओ से लो वोटर टर्न आउट और लो जेंडर रेशियो बूथों की संख्या की जानकारी ली और क्षेत्रवार रिपोर्ट कम्पाइल करने को कहा. साथ ही उन्होंने मतदाता मित्र की सूची फाइनल कर उन्हें ट्रेनिंग देने का भी निदेश दिया.

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन का निदेष देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न चेक प्वाइंट पर एसएसटी द्वारा की जा रही वाहनों की जांच की वीडियोग्राफी आवश्‍यक रूप से करायें. उपनिर्वाचन पदाधिकारी को उन्होंने सभी एसएसटी/एफएसटी को पहचान पत्र निर्गत करने को कहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने होर्डिंग्स रिमूवल की भी जानकारी ली.

वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांग के वरीय पदाधिकारी को वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया. पदाधिकारी को श्री रे ने रूट चार्ट प्लान की तैयारी और वेरिफिकेशन के साथ वाहनों में फ्लैक्स लगाने के भी निदेश दिये.

सभी आरओ से बूथों में वनरेबिलिटी मैपिंग की रिपोर्ट की जानकारी भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ली. उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार आदि से संबंधित आवेदनों की अद्यतन रिपोर्ट ली और आवेदनों को निष्पादित करने को कहा. आय व्यय कोषांग की समीक्षा की दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक्पेंडीचर ऑब्जर्वर की फर्स्‍ट रिपोर्ट की जानकारी ली. श्री रे ने एडीपीओ को सभी स्कूलों में इलेक्टोरल लिटरेसी का गठन सुनिश्चित करने का निदेश दिया.

मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप एक्टिविटी बढ़ाने, सी-विजील ऐप, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 का व्यापक प्रचार-प्रसार का भी निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया. बैठक में अन्य कोषांगों की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, एसडीओ लोकेश मिश्रा, एसएसपी रांची अनीश गुप्ता, सिटी एसपी सौरभ, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी बिपिन बिहारी, सभी आरओ एवं कोषांग के वरीय प्रभारी/नोडल पदाधिकारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel