22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल ने मनाया स्थापना दिवस, 50 कर्मियों को प्रमोशन

सितंबर तक शत-प्रतिशत लाभ में कंपनी : निदेशक रांची : सीसीएल के स्थापना दिवस पर कंपनी के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र ने जानकारी दी कि सितंबर माह तक कंपनी शत-प्रतिशत लाभ में है. कंपनी का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. कोयले के स्टॉक में लगातार कमी हो रही है. कंपनी के भविष्य को लेकर चिंता […]

सितंबर तक शत-प्रतिशत लाभ में कंपनी : निदेशक

रांची : सीसीएल के स्थापना दिवस पर कंपनी के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र ने जानकारी दी कि सितंबर माह तक कंपनी शत-प्रतिशत लाभ में है.

कंपनी का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. कोयले के स्टॉक में लगातार कमी हो रही है. कंपनी के भविष्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. श्री महापात्र शुक्रवार को सीसीएल के स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे. मौके पर 50 कर्मियों को प्रमोशन का पत्र भी दिया गया.

कंपनी के निदेशक (वित्त) एनके अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल कंपनी का लाभ 1387 करोड़ था. यह बढ़कर 2692 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने पिछले साल राज्य सरकार को कई स्रोतों से करीब 6500 करोड़ रुपये दिया था.

पिछले चार साल में कोल इंडिया को कंपनी ने करीब 61 हजार करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में दिये हैं. महाप्रबंधक एसवी मराठे ने कहा कि कोल इंडिया से जुड़ने वाले सभी स्टेकहोल्डर का भला हुआ है.

महाप्रबंधक मोहन रजीमवाले ने कहा कि कंपनी को इस साल 77 लाख मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है. इस तरह की चुनौतियों को कंपनी पूरा करता रहा है. महाप्रबंधक एसएस अहमद ने कहा कि कंपनी पिछले पांच साल से किसी भी लक्ष्य को पूरा करने में फेल नहीं हुई है. इस बार भी ऐसा ही होगा. श्रीधर मल्लिक ने इंटीग्रेटी ए वे ऑफ लाइफ विषय पर व्याख्यान दिया. संचालन अजयदीप बाधवा ने किया.

कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआइ को छह पुरस्कार

स्थापना दिवस पर कंपनी में समारोह

रांची : सीएमपीडीआइ को कोल इंडिया स्तर पर छह पुरस्कार दिये गये हैं. सर्वोत्तम ड्रिलिंग कैंप का पुरस्कार क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर के मुरपार को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष का पुरस्कार जीएम (सीएमपी) एसके जायसवाल को मिला. व्यक्तिगत उत्कृष्ट पुरस्कार राजीव लोचन को मिला. उत्कृष्ट क्षेत्रीय निदेशक का पुरस्कार विलासपुर के आइडी नारायण को मिला.

स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार क्षेत्रीय संस्थान-4 को मिला. विशेष योगदान पुरस्कार विकास कुमार सिंह, देवाशीष बंदोपाध्याय, आफताब आलम को मिला. इससे पहले मुख्यालय में कंपनी के निदेशक केके मिश्रा ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया का उत्पादन 1975 में 79 मिलियन टन था. यह बढ़कर 607 मिलियन टन हो गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सीएमपीडीआइ का महत्वपूर्ण योगदान है.

मौके पर 2018-19 में बेहतरीन शैक्षणिक उपलब्धियां के लिए दसवीं कक्षा के दिवजोत सिंह, रायमा बनर्जी, श्रेया गुप्ता, ऋषभ सिन्हा, इषा उत्कर्शनी को सम्मानित किया गया. वहीं 12वीं कक्षा के रेयान शाहिद, रितिका दासगुप्ता एवं अनुभूति अमोल को सम्मानित किया गया. मौके पर जीएम कार्मिक नवीन कुमार सिन्हा व आलोक कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें