34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : आपके क्षेत्र में कब है मतदान, जानिये…

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथियों का एलान हो गया है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने तिथियों का एलान करते हुए बताया कि झारखंड में पांच चरणों में मतदान होंगे. मतदान 30 नवंबर से शुरू हो जायेंगे जो 20 दिसंबर तक चलेंगे. 23 दिसंबर 2019 को चुनाव के नतीजे आ जायेंगे. श्री […]

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथियों का एलान हो गया है. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने तिथियों का एलान करते हुए बताया कि झारखंड में पांच चरणों में मतदान होंगे. मतदान 30 नवंबर से शुरू हो जायेंगे जो 20 दिसंबर तक चलेंगे. 23 दिसंबर 2019 को चुनाव के नतीजे आ जायेंगे. श्री अरोड़ा ने बताया कि झारखंड में 19 जिले नक्‍सल प्रभावित हैं, जिनमें 13 जिले अति संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं. कुल 67 विधानसभा क्षेत्र नक्‍सल प्रभावित हैं. इन क्षेत्रों में मतदान के दिन सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये जायेंगे.

पहले चरण का मतदान : 30 नवंबर 2019

अधिसूचना की तारीख : 06 नवंबर 2019

नामांकन की अंतिम तारीख : 13 नवंबर 2019

नामांकन पत्रों की जांच की तारीख : 14 नवंबर 2019

नाम वापसी की अंतिम तारीख : 16 नवंबर 2019

13 विधानसभा सीटों पर मतदान

दूसरे चरण का मतदान : 07 दिसंबर 2019

अधिसूचना की तारीख : 11 नवंबर 2019

नामांकन की अंतिम तारीख : 18 नवंबर 2019

नामांकन पत्रों की जांच की तारीख : 19 नवंबर 2019

नाम वापसी की अंतिम तारीख : 21 नवंबर 2019

20 विधानसभा सीटों पर मतदान

तीसरे चरण का मतदान : 12 दिसंबर 2019

अधिसूचना की तारीख : 16 नवंबर 2019

नामांकन की अंतिम तारीख : 25 नवंबर 2019

नामांकन पत्रों की जांच की तारीख : 26 नवंबर 2019

नाम वापसी की अंतिम तारीख : 28 नवंबर 2019

17 विधानसभा सीटों पर मतदान

चौथे चरण का मतदान : 16 दिसंबर 2019

अधिसूचना की तारीख : 22 नवंबर 2019

नामांकन की अंतिम तारीख : 29 नवंबर 2019

नामांकन पत्रों की जांच की तारीख : 30 नवंबर 2019

नाम वापसी की अंतिम तारीख : 02 दिसंबर 2019

15 विधानसभा सीटों पर मतदान

पांचवें चरण का मतदान : 20 दिसंबर 2019

अधिसूचना की तारीख : 26 नवंबर 2019

नामांकन की अंतिम तारीख : 03 दिसंबर 2019

नामांकन पत्रों की जांच की तारीख : 04 दिसंबर 2019

नाम वापसी की अंतिम तारीख : 06 दिसंबर 2019

16 विधानसभा सीटों पर मतदान

किन विधानसभा सीटों पर कब होगा मतदान

पहला चरण : 30 नवंबर 2019

13 विधानसभा सीट

चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा सीट.

दूसरा चरण : 07 दिसंबर 2019

20 विधानसभा सीट

बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबीरा (एसटी) विधानसभा सीट.

तीसरा चरण : 12 दिसंबर 2019

17 विधानसभा सीट

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया, कांके (एससी) विधानसभा सीट.

चौथा चरण : 16 दिसंबर 2019

15 विधानसभा सीट

मधुपुर, देवघर (एससी), बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा विधानसभा सीट.

पांचवां चरण : 20 दिसंबर 2019

16 विधानसभा सीट

राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, सारठ, पोरैयाहाट, गोड्डा, महगामा पर लोगों ने किया था मतदान.

मतदाताओं की संख्‍या

आम मतदाता : 2,26,17,612

सर्विस मतदाता : 41,336

—————————–

कुल मतदाता : 2,26,58,948

नौ सीटें अनुसूचित जाति व 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सुरक्षा एवं अन्य जरूरी इंतजाम मुकम्मल कर लिये गये हैं. झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटों में से नौ सीटें अनुसूचित जाति और 28 सीटें अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. राज्य के 2.26 करोड़ मतदाताओं की शत प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार कर ली गयी हैं. राज्य के सभी मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किये जा चुके हैं. 2014 विधानसभा चुनाव के बूथों की संख्‍या 24,648 थी. 2019 विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्‍या बढ़ाकर 29,464 कर दी गयी है. मतदाताओं की सहूलियत के लिए बूथों की संख्‍या में 19.54 फीसदी का इजाफा किया गया है.

मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो भी कर सकेंगे मतदान

जिन मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में है, वैसे मतदाता अपना वैध फोटो पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकते हैं. वैसे मतदाता पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र, पैन कार्ड, स्‍मार्ट कार्ड, आरजीआई और एनपीआर द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, स्‍वास्‍थ्‍य बीमा स्‍मार्ट कार्ड, फोटो युक्‍त पेंशन प्रमाण पत्र, विधायक, सांसद, एमएलसी या किसी जन प्रतिनिधि के यहां काम करने वाले कर्मचारी का फोटो युक्‍त परिचय पत्र दिखाकर मतदान कर सकते हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें