रांची : नगर निगम के अधिकारियों की सख्ती के बाद राजधानी में मंगलवार को गली-मोहल्लों से कचरा उठाने का काम शुरू हुआ. कुछ मोहल्लों में कचरे का उठाव किया गया. हालांकि कई मोहल्लों व सड़कों के किनारे अब भी गंदगी का अंबार लगा है. इसके दुर्गंध से लोग परेशान हैं
Advertisement
राजधानी की सड़कों व मोहल्लों में अब भी लगा है गंदगी का अंबार
रांची : नगर निगम के अधिकारियों की सख्ती के बाद राजधानी में मंगलवार को गली-मोहल्लों से कचरा उठाने का काम शुरू हुआ. कुछ मोहल्लों में कचरे का उठाव किया गया. हालांकि कई मोहल्लों व सड़कों के किनारे अब भी गंदगी का अंबार लगा है. इसके दुर्गंध से लोग परेशान हैं मंगलवार को मधुकम में कुछ […]
मंगलवार को मधुकम में कुछ जगहों से कचरे का उठाव किया गया. वहीं अपर बाजार की सोनार गली, कडरू, रातू रोड गुरुद्वारा के निकट, सर्कुलर रोड, हरमू रोड, कोकर चौक, मोरहाबादी, बरियातू के कई मोहल्लों, दीपाटोली क्षेत्र, न्यूनगर व जयप्रकाश नगर में मंगलवार को जगह-जगह कचरा फैला दिखा.
इन जगहों से कचरे का उठाव नहीं किया गया. मोहल्ले के लोगों का कहना था कि पिछले एक सप्ताह से सफाई कर्मचारी कचरा उठाने नहीं आ रहे हैं. इस कारण कचरा सड़कों पर बिखरा पड़ा़ इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है़
लापरवाही बरतने पर की जायेगी कार्रवाई : गिरिजा शंकर
इधर, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने बताया कि पूर्व की सफाई एजेंसी द्वारा छोड़े गये वाहनों में आधे से अधिक खराब हैं. उसकी मरम्मत करायी जा रही है. इस कारण कचरा उठाने में समय लग रहा है. वाहन जैसे-जैसे दुरुस्त हो रहे हैं, उसे कचरा उठाने के लिए सड़कों पर उतारा जा रहा है.
जल्द ही शहर की सड़कों व गली-मोहल्लों से कचरे का उठाव करा लिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि शहर की सफाई के लिए सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि हर हाल में छठ से पहले पूरे शहर से कचरे का उठाव कर लें. इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement