18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भाजपा के शासन व धनतंत्र का घमंड चूर करेगी जनता : हेमंत सोरेन

गठबंधन का स्वरूप जल्द होगा तय, झामुमो के लोग झूठे केस-मुकदमे से डरने वाले लोग नहीं हैं रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव ने साफ कर दिया है कि भ्रम की राजनीति चलनेवाली नहीं है़ लोगों की भावनाओं से खेल […]

गठबंधन का स्वरूप जल्द होगा तय, झामुमो के लोग झूठे केस-मुकदमे से डरने वाले लोग नहीं हैं
रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव ने साफ कर दिया है कि भ्रम की राजनीति चलनेवाली नहीं है़ लोगों की भावनाओं से खेल कर मुद्दे गौण किये जा रहे है़ं संस्थाओं पर हमले हो रहे है़ं भाजपा के धनतंत्र और शासनतंत्र का घमंड झारखंड में भी चूर होगा़
श्री सोरेन प्रभात खबर के साथ बातचीत कर रहे थे़ प्रचारतंत्र और सरकारी मिशनरियों का दुरुपयोग कर सरकार ने लोगों को धोखा दिया़ रोजगार, आर्थिक कुव्यवस्था और किसानों के आत्महत्या जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं बोल रहे है़ं यह सरकार बोलने लायक भी नहीं है़ श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में आदिवासी-मूलवासी के अधिकारों को छीनने का काम किया गया है़
इनके खिलाफ पांच वर्षों में तरह-तरह की साजिश रची गयी़ संघर्ष और प्रतिवाद के कारण कई मुद्दे पर सरकार को वापस होना पड़ा़ उन्होंने कहा कि संघर्ष करने वाले लोगों को केस-मुकदमा कर धमकाया जा रहा है़ सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेल भेजा जा रहा है़ श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो आंदोलन की पार्टी है़ इसके लोग झूठे केस से डरने वाले नहीं है़ झारखंड निर्माण के संघर्ष से तपे-तपाये लोग है़ं
यूपीए के महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका स्वरूप तय हो जायेगा़ गठबंधन के नेताओं के साथ बातचीत चल रही है़ कहीं कोई परेशानी नहीं है़ आपसी मुद्दे बैठ कर सुलझाया लिये जायेंगे़ एक-एक सीट पर बात होगी़ जमीनी स्तर पर मजबूत दलों की दावेदारी पर विचार किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें