पिस्कानगड़ी : बुधवार की शाम से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से देवरी पंचायत के सुगदा गांव निवासी मजदूर जतरू उरांव का घर गिर गया. अब जतरू परिवार सहित दूसरे के घर में रहने को विवश है. उसने प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगायी है.
बाजार की रौनक फीकी : बेड़ो. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं इस बारिश से धनतेरस व दीवाली की बाजार फीकी रहने से दुकानदारों में निराशा के भाव देखे गये. साप्ताहिक सब्जी बाजार में भी भीड़ कम रही. किसानों के अनुसार इस बारिश से आलू, मटर सहित हरी सब्जी की खेती को नुकसान होने की आशंका है. वहीं बारिश से ठंड का असर देखा गया. शाम होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं.
