रांची : शहर की सड़कें शनिवार की दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक जाम रहीं. कांटाटोली चौक से बहू बाजार चौक, हरमू मैदान से सहजानंद चौक और वहां से रातू रोड चौराहा तक की सड़कें जाम रहने से लोग परेशान रहे. कचहरी चौक से लालपुर चौक के बीच भी दो-तीन घंटे तक जाम की स्थिति रही. मेन रोड भी जाम रहा. हरमू मैदान में झामुमो की बदलाव महारैली के कारण ऐसा हुआ.
Advertisement
12 से पांच बजे तक जाम fffरहीं राजधानी की सड़कें
रांची : शहर की सड़कें शनिवार की दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक जाम रहीं. कांटाटोली चौक से बहू बाजार चौक, हरमू मैदान से सहजानंद चौक और वहां से रातू रोड चौराहा तक की सड़कें जाम रहने से लोग परेशान रहे. कचहरी चौक से लालपुर चौक के बीच भी दो-तीन घंटे तक जाम […]
कोकर चौक से डिस्टिलरी पुल के रास्ते लालपुर चौक तक भी वाहन रेंगते नजर आये. बारिश के दौरान सड़कों पर दबाव कुछ कम हुआ. बारिश छूटने के बाद शाम में फिर से वाहनों का दबाव बढ़ गया. शाम छह बजे से साढ़े सात बजे के बीच सिरमटोली चौक से कांटाटोली क्रॉस करने में लोगों को एक से सवा घंटे का वक्त लगा.
इसका एक कारण वाइएमसीए के पहले नया टोली मोड़ से कांटाटोली पार कर मंगल टावर तक ओवरब्रिज निर्माण के कारण डायवर्सन व सड़क की खराब स्थिति भी है.वहीं जगह-जगह ऑटो का ठहराव भी परेशानी का कारण बना. जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही.
कांटाटोली से बहू बाजार तक सबसे ज्यादा जाम रहा
हरमू मैदान से सहजानंद चौक और रातू रोड चौराहा तक लोग रहे परेशान
सिरमटोली चौक से कांटाटोली चौक पार करने में एक घंटा लगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement