Advertisement
खास बातचीत में भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा, देश में वाम विचारधारा ही एकमात्र विकल्प
हमारी नीतियां कमजोर जरूर हुई हैं, पर जनता के दिलों में अब भी लेफ्ट के लिए सम्मान है रांची : भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि देश में वाम विचारधारा ही एकमात्र विकल्प है. हमारी नीतियां कमजोर जरूर हुई हैं, पर जनता के दिलों में अब भी लेफ्ट के लिए सम्मान है. […]
हमारी नीतियां कमजोर जरूर हुई हैं, पर जनता के दिलों में अब भी लेफ्ट के लिए सम्मान है
रांची : भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि देश में वाम विचारधारा ही एकमात्र विकल्प है. हमारी नीतियां कमजोर जरूर हुई हैं, पर जनता के दिलों में अब भी लेफ्ट के लिए सम्मान है. भाकपा की दो दिवसीय राज्य परिषद बैठक में शामिल होने के लिए रांची आये राजा ने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति बुरी है और मोदी सरकार बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और जनता की समस्याओं से जुड़े सवालों के जवाब नहीं देना चाहती. प्रभात खबर के संवाददाता बिपिन सिंह ने डी राजा से देश की मौजूदा स्थिति पर बात की .
सवाल : भाजपा दिनोंदिन मजबूत हो रही है. कैसे मुकाबला करेंगे ?
जवाब : भाजपा की नीति राष्ट्रहित में नहीं है. सरकार भले ही दावा कर रही हो कि अर्थव्यवस्था का मूलभूत आधार मजबूत है, मगर सच्चाई यह है कि सरकार अर्थव्यवस्था के सभी मूल आधारों को तबाह कर रही है. देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. बैंक खस्ताहाल हो चुके हैं. इकोनॉमी चौपट हो रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया निरंतर कमजोर होता जा रहा है. सेंसेक्स रोज गिर रहा है. पिछले 50 सालों में रोजगार सबसे ज्यादा घटे हैं. कर्मचारियों की छंटनी हो रही है. हर जगह नकारात्मक ग्रोथ है. फिर भी आप कहते हैं भाजपा मजबूत हो रही है.
सवाल : आपको नहीं लगता कि लेफ्ट के लिए सबसे बुरा दौर है ?
जवाब : वामपंथी पार्टियां ही इस देश में अंतिम विकल्प हैं. हम नीति और सिद्धांत की बात करते हैं. हम बहुमत के आधार पर भले ही कमजोर हुए हैं, पर विचारधारा के स्तर पर नहीं. आज भी लोगों को लेफ्ट पर भरोसा है. हम उनके आंदोलनों, संघर्षों को बेच नहीं सकते और यही भरोसा लेफ्ट को लोगों के दिलों में जिंदा रखेगी.
सवाल : भाजपा के राष्ट्रवाद के सामने आप कमजोर साबित हो रहे हैं?
जवाब : देश का हाल यह है कि भाजपा सरकार के किसी फैसले के खिलाफ अगर आवाज उठाई जाये या कोई सवाल कर दिया जाये तो उस शख्स को देशद्रोही और आतंकवादी करार दे दिया जाता है. यह बहुत खतरनाक चलन बन गया है. आदिवासियों को कुचला जा रहा है और पूरे देश में असहजता का माहौल खड़ा कर दिया गया है. आरएसएस एग्रेसिव मोड पर है और लोगों को राष्ट्रवाद के नाम पर बांटा जा रहा है. डेमोक्रेसी भी खतरे में है. ऐसा राष्ट्रवाद भाजपा को मुबारक.
सवाल : रघुवर सरकार दोबारा सत्ता में वापसी के दावे कर रही है ?
जवाब : केंद्र और राज्य सरकार मिल कर आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों का शोषण कर रही है. राज्य सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है. हम इसी विश्वास को हासिल करने का प्रयास करेंगे. मोदी सरकार देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए खतरा बन रही है.
सभी पार्टियों को देश बचाने के लिए लड़ना चाहिए. हम भाजपा के खिलाफ एक मजबूत माेर्चाबंदी चाहते हैं. हमारी बातचीत चल रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर परिषद की बैठक में चर्चा हुई है. भाजपा सरकार को हटाने के लिए चुनावों में गठबंधन करना पड़ा तो पार्टी इसके लिए तैयार है. हम चाहेंगे कि लेफ्ट एक होकर चुनाव लड़े.
सवाल : विधानसभा चुनाव सामने है, लेफ्ट की क्या रणनीति होगी ?
जवाब : भाजपा जिस तरह से शासन कर रही है, लोगों काे उनके अधिकार से बेदखल किया जा रहा है. इस देश (लोकतंत्र) के लिए सबसे बड़ा खतरा है. आप देखिए झारखंड में सबसे ज्यादा माॅब लिंचिंग की घटनाएं हुई है. यह कौन से सभ्य समाज में होता है. हमारा मानना है कि हर मामले की निष्पक्ष जांच और इसमें दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए. महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद झारखंड में चुनाव होने हैं, हम यहां जनता का विश्वास हासिल करने का प्रयास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement