रांची : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की बैठक शनिवार को कुसई कॉलोनी में हुई. अध्यक्षता अजय राय ने की. उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम में बैठे कुछ अधिकारी दिन-रात मुख्यमंत्री रघुवर दास की छवि को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं. ऊर्जा विकास निगम की हरकत से ठेका मजदूरों व मानव दिवस कर्मियों में काफी आक्रोश बढ़ रहा है.
निगम इन्हें हटाकर एजेंसी को काम देने जा रही है. जबकि मजदूर 10 वर्षों से अधिक समय से काम कर रहे हैं. बैठक में चेतावनी दी गयी है कि अगर ऊर्जा निगम 48 घंटे के भीतर एजेंसी प्रथा खत्म करने की पहल नहीं करती है, तो सभी दैनिक ठेका मजदूर एक साथ हड़ताल पर चले जायेंगे.