22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्यूमर में था संक्रमण फैलाने वाला कीड़ा, सर्जरी से निकाला

रांची : रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के डॉक्टरों ने गाेमिया के 22 वर्षीय लक्ष्मण महतो को नयी जिंदगी दी है. लक्ष्मण की छाती में बने ट्यूमर की सफल सर्जरी डॉक्टरों द्वारा की गयी. मेडिकल भाषा में इसे हाइडाटिड ट्यूमर कहा जाता है, जो अक्सर लीवर और फेफड़ा में फैलता है. […]

रांची : रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के डॉक्टरों ने गाेमिया के 22 वर्षीय लक्ष्मण महतो को नयी जिंदगी दी है. लक्ष्मण की छाती में बने ट्यूमर की सफल सर्जरी डॉक्टरों द्वारा की गयी. मेडिकल भाषा में इसे हाइडाटिड ट्यूमर कहा जाता है, जो अक्सर लीवर और फेफड़ा में फैलता है. सर्जरी कार्डियेक सर्जन डॉ अंशुल कुमार की टीम द्वारा शनिवार को की गयी. सर्जरी के बाद युवक की स्थिति ठीक है. तीन से चार दिन बाद उसको अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी.

कार्डियेक सर्जन डाॅ अंशुल कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले मरीज मेडिसिन विभाग में इलाज कराने आया था. डॉक्टरों ने छाती का सीटी स्कैन कराया, जिसमें ट्यूमर का पता चला. दवा दी गयी, लेकिन ज्यादा लाभ नहीं मिला. इसके बाद मरीज सीटीवीएस आया. यहां भी दवा दी गयी, लेकिन कार्डियेक एनेस्थेटिक के आने पर सर्जरी का फैसला लिया गया.
यह कीड़ा सूअर और कुत्ता से होते हुए खेत में पहुंचता है और वहां से सब्जी के माध्यम से लोगों के शरीर मेें प्रवेश करता है. यह कीड़ा ज्यादातर लीवर में पहुंच कर संक्रमित करता है, लेकिन फेफड़ा में आने पर यहां संक्रमित कर देता है. अगर ट्यूमर फट गया, तो कीड़ा पूूरे शरीर में फैल जाता है और मरीज की मौत तक हो जाती है. ऑपरेशन करनेवाली टीम में डाॅ अंशुल कुमार के अलावा डॉ मिन्नी व एनेस्थीसिया से डॉ मुकेश, डॉ नितेश, डॉ हरीश और डॉ फुजैल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें