22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अब स्कूलों के बैंक खातों में सीधे भेजी जायेगी राशि, नि:शुल्क पेन, पेंसिल और कॉपी के लिए 50% उपस्थिति अनिवार्य नहीं

झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी ने लिखा पत्र रांची : राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों को अब नि:शुल्क पेन, पेंसिल, कॉपी और इंस्ट्रुमेंट बॉक्स के लिए न्यूनतम 50 फीसदी उपस्थिति की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है. पहले स्कूल किट के तहत बच्चों को इन सामग्रियों के अलावा बैग व जूता-मौजा भी दिया […]

झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी ने लिखा पत्र
रांची : राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चों को अब नि:शुल्क पेन, पेंसिल, कॉपी और इंस्ट्रुमेंट बॉक्स के लिए न्यूनतम 50 फीसदी उपस्थिति की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है.
पहले स्कूल किट के तहत बच्चों को इन सामग्रियों के अलावा बैग व जूता-मौजा भी दिया जाता था. अब बैग अलग से दिया जायेगा, जबकि जूता-मौजा के लिए राशि पोशाक के साथ दी जाती है. स्कूल किट के लिए साल में 50 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य थी. इसे अब समाप्त कर दिया गया है. किताब की तरह वैसे बच्चे, जिनकी वर्ष में उपस्थिति 50 फीसदी से कम है, उन्हें भी पाठ्य सामग्री दी जायेगी. पाठ्य सामग्री वितरण की प्रक्रिया भी बदली गयी है.
इसके लिए राशि अब विद्यालयों को दी जायेगी. विद्यालय स्तर से इसका क्रय किया जायेगा. विद्यालय बच्चों को इसे उपलब्ध करायेंगे. वित्तीय वर्ष 2019-20 में नि:शुल्क पेन, पेंसिल, कॉपी व इंस्ट्रुमेंट बॉक्स वितरण को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसे लेकर शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी ने सभी डीइओ-डीएसइ को पत्र लिखा है. सभी जिलों से विद्यालयवार बच्चों की संख्या देने के लिए कहा गया है.
सभी जिलों को तीन अक्तूबर तक इस संबंध में जानकारी देने को कहा गया है.बैग की राशि बाद में : स्कूली बच्चों को बैग देने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है. बैग की दर के निर्धारण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गयी है. प्रक्रिया पूरी होने के साथ तय दर के अनुरूप जिलों को बैग के लिए राशि भेज दी जायेगी.
एक बच्चे के लिए अधिकतम 305 रुपये
कक्षा एक व दो के बच्चे को कॉपी के लिए 60 रुपये, तीन से पांच के लिए सौ रुपये व छह से आठ के लिए 200 रुपये दिये जायेंगे. पेन, पेंसिल, कटर, रबर के लिए 25 रुपये, 50 रुपये व 75 रुपये दिये जायेंगे, जबकि कक्षा तीन से आठ तक के प्रति बच्चा को इंस्ट्रुमेंट बॉक्स के लिए 30 रुपये दिये जायेंगे. यानी एक बच्चे के लिए अधिकतम 305 रुपये ही दिये जायेंगे.
कक्षा एक-दो के बच्चों को इंस्ट्रूमेंट बॉक्स नहीं
कक्षा एक और दो के बच्चों को अब इंस्ट्रूमेंट बॉक्स नहीं दिया जायेगा. इंस्ट्रुमेंट बॉक्स अब कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों को ही दिया जायेगा. कक्षा एक व दो के बच्चों को तीन, कक्षा तीन से पांच के बच्चा को तीन और कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को दस कॉपी दी जायेगी. इसके अलावा क्रमश: दो, तीन व पांच पेन, पेंसिल, रबर व कटर दिये जायेंगे. इसके अलावा कक्षा तीन से आठ तक के बच्चे को एक-एक इंस्ट्रुमेंट बॉक्स दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें