पप्पू यादव ने अखबार फाड़ कर आसन के सामने उछाला सरकार ने जल्द फैसले का आश्वासन दिया एजेंसियां, नयी दिल्लीयूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सी-सैट के मुद्दे के हल के लिए सरकार से जल्दी निर्णय की मांग को लेकर कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों हंगामे के कारण शुक्रवार को राज्यसभा की बैठक भोजनावकाश से पहले कई बार बाधित हुई, जबकि सरकार ने इस मुद्दे पर वर्मा कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन कर जल्दी फैसला करने का आश्वासन दिया. इस मुद्दे पर हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक को तीन बार स्थगित किया गया और प्रश्नकाल नहीं चल पाया. लोकसभा में भी इस मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी हुई. वहीं, राजद के सांसद पप्पू यादव ने अखबार फाड़ कर आसन के सामने फेंक दिया. सरकार इस मुद्दे पर गंभीर : गृह मंत्री गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार यूपीएससी की परीक्षाएं देने वाले छात्रों के आंदोलन के प्रति पूरी तरह से गंभीर है. सरकार इसके हर पहलू पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित समिति ने एक दिन पहले सरकार को रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट का अध्ययन कर सरकार शीघ्र ही कोई फैसला लेगी. छात्रों की कब सुध लेगी सरकार : शरद इससे पहले सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, जदयू के शरद यादव और सपा के नरेश अग्रवाल ने यह मुद्दा उठाया. तिवारी ने कहा कि इस मुद्दे पर छात्र पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उन पर पुलिस ने लाठियां बरसायी. जदयू के शरद यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर गौर करने के लिए गठित वर्मा समिति ने अपनी रिपोर्ट अब दे दी है. आखिर सरकार कब छात्रों की सुध लेगी. सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है और छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पप्पू ने मांगी मांगी माफी, कहा व्यक्तिगत रूप में स्पीकर को मानते हैं मां प्रश्न काल समाप्त होते ही राजद के पप्पू यादव यूपीएससी परीक्षा में सी-सैट के मामले को लेकर छात्रों के आंदोलन का मुद्दा उठाने लगे. अध्यक्ष द्वारा इसकी अनुमति नहीं दिये जाने पर यादव तथा कांग्रेस और सपा के कई सदस्य आसन के समीप आकर नारे लगाने लगे. इसी बीच पप्पू यादव ने अपने हाथ में लिए अखबार को कई टुकड़ों में फाड़ कर आसन की तरफ उछाल दिया. इसमें से एक टुकड़ा आसन पर जाकर गिरा. बाद में अध्यक्ष ने पप्पू यादव को उनका मुद्दा उठाने की अनुमति देन के साथ ही कहा कि सदन में उनका व्यवहार उचित नहीं है. इस पर यादव ने उनसे क्षमा मांगी, जिस पर स्पीकर ने कहा, क्षमा मांगने से काम नहीं चलेगा, अपने मन से क्षमा मांगिए. दोबारा ऐसा नहीं हो यह प्रण कीजिए. पप्पू यादव ने स्पीकर से कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से उन्हें अपनी मां के रूप में मानते हैं, लेकिन कई बार राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे उठाते हुए वह सदन की गरिमा की सीमा लांघ जाते हैं.आप चाहें तो नया स्पीकर चुन लीजिए : ताईलोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कुछ अन्य सदस्यों द्वारा उनकी व्यवस्था को चुनौती देने और राजद सदस्य पप्पू यादव द्वारा आसन पर अखबार फाड़ कर फेंके जाने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शुक्रवार को कहा कि वे चाहें, तो नया स्पीकर चुन सकते हैं. महाराष्ट्र के पुणे में भू-स्खलन की घटना पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद उस पर चर्चा कराने की कांग्रेस की मांग को ठुकराते हुए महाजन ने कहा कि इस सदन में मंत्री के बयान पर स्पष्टीकरण का नियम नहीं है. लेकिन सदस्य चाहें तो वह किसी नियम के तहत इस बारे में बाद में चर्चा करा सकते हैं. सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्य सचेतक सिंधिया के राजनाथ सिंह से स्पष्टीकरण पूछने पर जोर देने और उसके लिए कई नियमों का हवाला देने पर महाजन ने कहा कि हर समय आप मुझे सुझाव देना चाहते है, तो नया स्पीकर चुन लीजिए. मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी.
BREAKING NEWS
यूपीएससी मुद्दे पर संसद में हंगामा
पप्पू यादव ने अखबार फाड़ कर आसन के सामने उछाला सरकार ने जल्द फैसले का आश्वासन दिया एजेंसियां, नयी दिल्लीयूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सी-सैट के मुद्दे के हल के लिए सरकार से जल्दी निर्णय की मांग को लेकर कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों हंगामे के कारण शुक्रवार को राज्यसभा की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement