17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सस्‍ते प्‍याज के लिए शहर में खोले गये 10 सुविधा केंद्र, सभी प्रखंडों में भी खुले दुकान

रांची : रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देशानुसार सुविधा केंद्रों के माध्यम से सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी गयी है. रांची शहरी क्षेत्र के दस सुविधा केंद्रों से लोगों को सस्ता प्याज मिल रहा है. साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में चयनित पीडीएस डीलरों के यहां भी […]

रांची : रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देशानुसार सुविधा केंद्रों के माध्यम से सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी गयी है. रांची शहरी क्षेत्र के दस सुविधा केंद्रों से लोगों को सस्ता प्याज मिल रहा है. साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में चयनित पीडीएस डीलरों के यहां भी सुविधा केंद्रों की शुरुआत आज से कर दी गयी है.

रांची शहरी क्षेत्र के पिस्का मोड़ में सांसद संजय सेठ ने सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी उपस्थित थीं. पहाड़ी टोला और बिरसा चौक में मेयर आशा लकड़ा ने, जबकि वार्ड नंबर 10 में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया. शहरी क्षेत्र के सभी सुविधा केंद्रों पर 45-46 रुपये प्रति किलो की दर से लोगों को प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी सुविधा केंद्रों की शुरुआत हो गयी. जहां से लोगों को सस्ते दर पर प्याज मिल रहा है.

रांची उपायुक्त ने जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक कर जन सुविधा केंद्र के माध्यम से आम जनता को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराने का निदेश दिया था. जिसके बाद शनिवार से इसकी शुरुआत हो गयी.

रांची जिले के प्रखंड जहां खोले गये सुविधा केंद्र

नामकुम – जीवन ज्योति

सोनाहातु – भगत प्रसाद

कांके – पी आर अग्रवाल

बेड़ो – राजेन्द्र साहू

ईटकी – मोहम्मद मुस्लिम

नगड़ी – राजकुमार केसरी

तमाड़ – अतुल सेठ

अनगड़ा – पंकज कुमार गुप्ता

सिल्ली – संतोष कुमार साव

राहे – मोईन अंसारी

बुण्डू – संगीता देवी

ओरमांझी – गायत्री देवी

मांडर – आशा पाठक

चान्हो – तनवीर आलम

लापुंग – महावीर साहु

बुढ़मू – भानू देवी

खलारी – भगवान बिरसा मुंडा स्वयं सहायता समूह

रातू – राजेश राम पासवान

रांची शहरी क्षेत्र में खोले गये सुविधा केंद्रों की सूची

बिरसा चौक – रामवतार प्रसाद

धुर्वा – रामनिवास सिंह, जेपी मार्केट के पास

डोरंडा – निरंजन प्रसाद, हिनू, आइलेक्स के पास

करम टोली – गीता देवी

बूटी मोड़ – कुंदन कुमार

पिस्का मोड़ – केपी सिंह

पहाड़ी टोला – विद्या प्रकाश, गौशाला के पास

हिन्दपीढ़ी – अफरोज आलम

कोकर – अजय प्रसाद

हटिया – श्याम सुंदर प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें