Advertisement
रांची : आंगनबाड़ी कर्मियों की हड़ताल स्थगित
रांची : पिछले 16 अगस्त से चल रही आंगनबाड़ी कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे स्थगित हो गयी. समाज कल्याण निदेशालय की सहायक निदेशक प्रीति रानी ने भूख हड़ताल में शामिल आंगनबाड़ी कर्मियों को जूस पिलाकर हड़ताल स्थगित करायी. इधर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष बाल मुकुंद सिन्हा ने […]
रांची : पिछले 16 अगस्त से चल रही आंगनबाड़ी कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे स्थगित हो गयी. समाज कल्याण निदेशालय की सहायक निदेशक प्रीति रानी ने भूख हड़ताल में शामिल आंगनबाड़ी कर्मियों को जूस पिलाकर हड़ताल स्थगित करायी.
इधर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष बाल मुकुंद सिन्हा ने कहा है कि हड़ताल स्थगित हुई है. अगर सोमवार की बैठक से हम संतुष्ट रहे, तो हड़ताल समाप्त कर दी जायेगी. अगर संतुष्ट नहीं होंगे, तो आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल तथा समाज कल्याण सचिव डॉ अमिताभ कौशल के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. प्रोजेक्ट भवन में हुई इस वार्ता में निर्णय लिया गया कि सोमवार को आंगनबाड़ी कर्मियों की मानदेय वृद्धि के संबंध में बैठक होगी. विकास आयुक्त सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में इसके लिए समिति गठित की गयी है. समाज कल्याण सचिव अमिताभ कौशल तथा वित्त सचिव केके खंडेलवाल इसके सदस्य बनाये गये हैं.
वहीं बैठक में झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. ज्ञात हो कि मानदेय वृद्धि (सेविका को 1400 रुपये अतिरिक्त मानदेय के बजाय पांच हजार तथा सेविका व लघु आंगनबाड़ी सेविका को 700 रुपये के बजाय 2500 रुपये) सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी कर्मी हड़ताल पर थीं. इसके बाद 15 सितंबर से 10 कर्मियों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement