11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची की जनता को मिलेगा सस्ता प्याज, पीडीएस दुकान व सुविधा केंद्र के माध्यम से होगी बिक्री

– प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पीडीएस दुकानदार चिन्हित रांची : जिले में अब लोगों को सस्ता प्याज मिल पायेगा. रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ इसे लेकर बैठक की. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मीना, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, सभी पणन पदाधिकारी, अनुभाजन क्षेत्र, […]

– प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पीडीएस दुकानदार चिन्हित

रांची : जिले में अब लोगों को सस्ता प्याज मिल पायेगा. रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ इसे लेकर बैठक की. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मीना, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, सभी पणन पदाधिकारी, अनुभाजन क्षेत्र, रांची एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में उपायुक्त द्वारा वर्तमान बाजार में प्याज की बढ़ती कीमत को देखते हुए जन वितरण प्रणाली दुकानदार/जन सुविधा केंद्र के माध्यम से आम जनता को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया. इसके लिए रांची जिला के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार को चिन्हित किया गया है. इसके साथ शहरी क्षेत्र में भी 10 डीलरों का चयन किया गया है, जहां से आम जनता को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध होगा. पीडीएस दुकानों/सुविधा केंद्रों के माध्यम से प्रत्येक लाभुक को दो किलोग्राम प्याज सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जायेगा.

उपायुक्त महोदय ने पंडरा बाजार समिति से थोक मूल्य पर प्याज उठाव कर न्यूनतम लाभ पर सभी चयनित पीडीएस दुकानदार/सुविधा केंद्रों पर कल से बिक्री सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है. बैठक में उपायुक्त ने सभी पीडीएस दुकानदारों को अपने-अपने क्षेत्र में योग्य नागरिकों का वोटर आईडी कार्ड बनवाने में सहायता करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सूची उपलब्ध करायें ताकि उन्हें लाभ दिलवाया जा सके. साथ ही उन्होंने सभी पीएचएच और एएवाई कार्डधारियों के गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए उन्‍हें सीएससी तक ले जाने का भी निर्देश दिया.

विभिन्न प्रखंडों में चिन्हित डीलरों के नाम

नामकुम – जीवन ज्योति

सोनाहातु – भगत प्रसाद

कांके – पी आर अग्रवाल

बेड़ो – राजेन्द्र साहू

ईटकी – मोहम्मद मुस्लिम

नगड़ी – राजकुमार केसरी

तमाड़ – अतुल सेठ

अनगड़ा – पंकज कुमार गुप्ता

सिल्ली – संतोष कुमार साव

राहे – मोईन अंसारी

बुण्डू – संगीता देवी

ओरमांझी – गायत्री देवी

मांडर – आशा पाठक

चान्हो – तनवीर आलम

लापुंग – महावीर साहु

बुढ़मू – भानू देवी

खलारी – भगवान बिरसा मुण्डा स्वयं सहायता समूह

रातू – राजेश राम पासवान

रांची शहरी क्षेत्र में चयनित डीलरों के नाम

बिरसा चौक – रामवतार प्रसाद

धुर्वा – रामनिवास सिंह, जेपी मार्केट के पास

डोरंडा – निरंजन प्रसाद, हिनू, आइलेक्स के पास

करम टोली – गीता देवी

बूटी मोड़ – कुंदन कुमार

पिस्का मोड़ – केपी सिंह

पहाड़ी टोला – विद्या प्रकाश, गौशाला के पास

हिन्दपीढ़ी – अफरोज आलम

कोकर – अजय प्रसाद

हटिया – श्याम सुंदर प्रसाद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel