22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चोरों के बड़े गिरोह का खुलासा, रातू से चोरी की गाडि़यों सहित आठ अपराधी गिरफ्तार

रांची : रातू पुलिस ने रातू, नगड़ी सहित लातेहार में छापेमारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का एक बोलोरो पिकअप एक पल्सर बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि यक चोरों का एक बड़ा गिरोह है, जो झारखंड समेत कई राज्‍यों में […]

रांची : रातू पुलिस ने रातू, नगड़ी सहित लातेहार में छापेमारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का एक बोलोरो पिकअप एक पल्सर बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि यक चोरों का एक बड़ा गिरोह है, जो झारखंड समेत कई राज्‍यों में सक्रिय था. इन चोरों ने कई बड़ी चोरी की घटना कउो अंजाम दिया है.

गिरफ्तार अपराधियों में रमीज अंसारी, पिता आलम अंसारी (पीर्रा), शाहफत अंसारी, पिता नासिर अंसारी (काठीटांड), नूर हकीम अंसारी, पिता मुजाहिद अंसारी (फुटकलटोली), मिन्हाज अंसारी, पिता इजराइल अंसारी, (फुटकलटोली), सतन सिंह, पिता सुदेश्वर सिंह (लातेहार), रोशन कुमार, पिता राजू महतो (धुर्वा, थाना नगड़ी), विनोद कुमार गुप्ता, पिता राम प्रसाद गुप्ता (लातेहार) और इम्तियाज अंसारी, पिता हजरत अंसारी (फुटकलटोली) के नाम शामिल हैं.

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इन अपराधियों ने 19 सितंबर की सुबह करीब साढ़े चार बजे रिंगरोड में सिमलिया स्थित धौनी फॉर्म हाउस के समीप होटल के पास खड़ी बोलेरो पिकअप गाड़ी को चुराकर फरार हो गये थे. मामला शांत हुआ जान ये सभी लातेहार में चोरी के बोलेरो पिकअप को बेचने का प्रयास किया और पहले से जाल बिछाकर बैठी पुलिस की गिरफ्त में आ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें