Advertisement
सब मिल कर लूट रहे हैं नगर निगम को, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
हंगामेदार रही निगम बोर्ड की विशेष बैठक, पार्षदों ने दिया धरना, कहा रांची : रांची नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक गुरुवार को हंगामेदार रही. बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने कहा कि नगर निगम द्वारा जिस वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है, उसके मेंटेनेंस पर निगम प्रतिमाह 13 लाख रुपये से अधिक खर्च […]
हंगामेदार रही निगम बोर्ड की विशेष बैठक, पार्षदों ने दिया धरना, कहा
रांची : रांची नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक गुरुवार को हंगामेदार रही. बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने कहा कि नगर निगम द्वारा जिस वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है, उसके मेंटेनेंस पर निगम प्रतिमाह 13 लाख रुपये से अधिक खर्च कर रहा है, जबकि इस पर मुश्किल से तीन से चार लाख रुपये प्रतिमाह खर्च होने चाहिए. इस पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि आज की बैठक केवल सफाई व्यवस्था को लेकर बुलायी गयी है. इसलिए इस बैठक में केवल इसी विषय पर चर्चा करें.
इधर, मेयर की बात को काटते हुए पार्षद अपनी बात पर अड़े रहे. पार्षदों ने कहा कि सबसे पहले निगम वेंडर मार्केट के मेंटेनेंस का टेंडर रद्द करे, उसके बाद ही किसी मुद्दे पर बातचीत होगी. पार्षदों के इस रुख को देखते हुए मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी अधिकारी बैठक से निकल गये. इसके बाद गुस्साये पार्षद निगम भवन के समीप धरना पर बैठ गये. पार्षदों ने कहा कि सब मिल कर नगर निगम को लूट रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
निगम में हर काम के लिए बंधा है रेट : धरना पर बैठे पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में नक्शा से लेकर बिल पास करने तक के लिए रेट बंधा हुआ है. हर काम का प्रतिशत फिक्स है. पार्षदों ने कहा कि टाउन प्लानर से लेकर सिटी मैनेजरों के टेबल से बिना माल डाउन किये फाइल मूव नहीं करती है. सरकार ऐसे पदाधिकारियों को निगम से हटाये. पार्षदों ने मेयर व डिप्टी मेयर पर भी आरोप लगाया कि ये जनता के वोट से चुन कर आये हैं, लेकिन पार्षदों की वाजिब मांग पर उनके साथ खड़े नहीं हो रहे हैं.
पूजा पंडालों में तीन शिफ्ट में होगी सफाई : बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि सभी पूजा पंडालों में तीन शिफ्ट में सफाई की जायेगी. वहीं छठ तक सभी छठ घाटों की सफाई के लिए निगम के सुपरवाइजर को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement