24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

रांची : दुर्गापूजा को लेकर समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान सहित विभिन्न शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए. इसमें शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही गयी. उपायुक्त ने कहा कि हमेशा […]

रांची : दुर्गापूजा को लेकर समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान सहित विभिन्न शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए. इसमें शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही गयी. उपायुक्त ने कहा कि हमेशा की तरह रांची इस बार भी मिसाल कायम करेगी. लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें.
सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी बिना सोचे समझे फारवर्ड नहीं करें. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक मैसेज फैलानेवालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा किसी भी तरह की समस्या होने पर मुझसे, एसएसपी और एसडीओ से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आसमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए प्रखंड और थाना स्तर पर भी बैठकें की जा रही हैं.
समस्या बतायें, समाधान हम करेंगे : बैठक में पूजा समितियों के द्वारा बिजली के लटके तारों से उत्पन्न होनेवाले खतरे की बात पर डीसी ने समितियों और प्रबुद्ध नागरिकों से कहा कि जियो टैगिंग फोटो उपलब्ध करायें, ताकि उस समस्या का समाधान किया जा सके. उपायुक्त ने कहा कि इस बार चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें