10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन पदाधिकारियों तथा आंगनबाड़ी कर्मियों ने भरी हुंकार, कहा- हिम्मत है तो हटाये सरकार, जारी रहेगी हड़ताल

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई सरकार विरोधी नारे भी लगे रांची : सात दिनों के अंदर काम पर लौटने अन्यथा कार्रवाई झेलने की सरकार की घोषणा के बाद हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कर्मियों तथा संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को महापंचायत का आयोजन किया. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष […]

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई सरकार विरोधी नारे भी लगे
रांची : सात दिनों के अंदर काम पर लौटने अन्यथा कार्रवाई झेलने की सरकार की घोषणा के बाद हड़ताल कर रही आंगनबाड़ी कर्मियों तथा संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को महापंचायत का आयोजन किया. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बाल मुकुंद सिन्हा व अन्य पदाधिकारियों तथा जिला अध्यक्षों ने कहा कि सरकार में हिम्मत है, तो उन्हें चयन मुक्त कर दे, पर हड़ताल जारी रहेगी.
राजभवन के समक्ष धरना स्थल पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की महापंचायत को झामुमो की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी, झामुमो के पूर्व विधायक अमित महतो, राजद की प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव सहित विपक्षी दलों के अन्य नेताअों ने संबोधित किया. इन्होंने सरकार को महिलाअों तथा आंगनबाड़ी कर्मियों के प्रति असंवेदनशील बताते हुए मानदेय वृद्धि की इनकी मांग को जल्द पूरा करने की मांग सरकार से की.
भीड़ के कारण तीन बार पीछे करना पड़ा बैरिकेड
इससे पहले दिन के 10 बजे से ही राज्य भर की आंगनबाड़ीकर्मी महापंचायत स्थल पर पहुंचने लगी थी. यह सिलसिला दो बजे तक चला. कार्यक्रम स्थल आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से पूरी तरह भर गया था. कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया बैरिकेड कर्मियों की भीड़ के कारण तीन बार पीछे करना पड़ा. इसके बावजूद सभी कर्मियों को वहां जगह नहीं मिली तथा वे कार्यक्रम स्थल के तीनों अोर सड़क के किनारे खड़ी व बैठी थीं. मंच से अपनी मांगों के समर्थन में वक्ताअों का संबोधन जारी था. एक सेविका ने कुंभकरण बनी गइले सरकार…जागा-जागा सरकार…सुनी ल सेविका के पुकार …गीत गाया. दूसरी कई सेविकाअों ने भी संबोधन से पहले गीत गाये.
वहीं,सरकार विरोधी नारे भी लगते रहे. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई तथा बीच में राष्ट्रगान भी गाया गया. गौरतलब है कि मानदेय वृद्धि (सेविका को 1400 रुपये अतिरिक्त मानदेय के बजाय पांच हजार तथा सेविका व लघु आंगनबाड़ी सेविका को 700 रुपये के बजाय 2500 रुपये) सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी कर्मी 16 अगस्त से हड़ताल पर हैं.
वहीं, यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा सहित 10 अन्य कर्मी 15 सितंबर से भूख हड़ताल कर रही हैं. भूख हड़ताल कर रही सेविकाअों की तबीयत रह-रह कर बिगड़ रही है. इन्हें देखने तथा अस्पताल पहुंचाने के लिए धरना स्थल पर 108 एंबुलेंस व स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे तैनात हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें