19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विष्णु ने फोन पर मां से कहा था मुझे बचा लो, ये लोग मार देंगे

जमीन विवाद में युवक की हत्या कर शव चेकडैम में फेंका रांची/नामकुम : नामकुम बस्ती में रहनेवाले युवक विष्णु श्रीवास्तव उर्फ बॉबी (20 वर्ष) की शनिवार की रात अपराधियों ने हत्या कर दी. उसका शव नामकुम पुलिस ने गुरु टोली गांव के समीप स्थित नदी के चेक डैम से बरामद किया. बॉबी के सिर पर […]

जमीन विवाद में युवक की हत्या कर शव चेकडैम में फेंका
रांची/नामकुम : नामकुम बस्ती में रहनेवाले युवक विष्णु श्रीवास्तव उर्फ बॉबी (20 वर्ष) की शनिवार की रात अपराधियों ने हत्या कर दी. उसका शव नामकुम पुलिस ने गुरु टोली गांव के समीप स्थित नदी के चेक डैम से बरामद किया. बॉबी के सिर पर चोट और सीने में गोली लगने के निशान हैं.
हत्या जमीन संबंधित पैसे के लेनदेन के विवाद में हुई है. मामले में मृतक की मां इंदु देवी के बयान पर नामकुम के सिरखा टोली उरांव कॉलोनी निवासी रामशरण लोहरा के पुत्र अनूप कुमार कच्छप सहित चार-पांच अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने अनूप कच्छप को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक अनूप पहले भी मोरहाबादी में एक हत्या मामले में जेल गया था और कुछ दिन पहले ही छूटा है़
आरोपी रात में घर से बुलाकर ले गया था विष्णु को : इंदु देवी ने बताया कि शनिवार की रात लगभग नौ बजे अनूप व अज्ञात चार-पांच लोग बाइक से उनके घर पहुंचे. घर में उनके अलावा विष्णु, विष्णु के नाना-नानी थे. अनूप ने विष्णु को बाहर बुलाया और बातचीत करने लगा. बातचीत के बाद वह विष्णु को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया. साढ़े दस बजे तक बेटे के घर नहीं लौटने पर मैंने विष्णु के मोबाइल पर फोन किया.
फोन पर विष्णु ने कहा : मां मुझे बचा लो, वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे. इसके बाद विष्णु का मोबाइल बंद हो गया. इंदु देवी ने रात लगभग 11 बजे नामकुम पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस और परिजनों ने रात भर विष्णु को खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. रविवार की सुबह गुरु टोली नदी पर बने चेकडैम में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर परिजनों से उसकी शिनाख्त करायी, तब उसकी पहचान विष्णु के रूप में हुई. मृतक के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के कई निशान थे. आशंका जाहिर की जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को नदी में फेंका गया होगा. शव मिलने की सूचना मिलते ही नदी के समीप भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मां नामकुम थाना पहुंची. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. उन्हें उनके भाई संभाल रहे थे.
जमीन के पैसे के लेनदेन के विवाद में हुई हत्या : घटना की सूचना मिलने पर नामकुम बस्ती के कई लोग थाना पहुंचे. सभी घटना से दुखी थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि विष्णु, अनूप के साथ मिलकर जमीन का कारोबार करता था. जमीन के पैसे को लेकर दोनों में विवाद था. लगभग 10 दिन पहले अनूप, विष्णु के घर आया था. उस दौरान भी दोनों में विवाद हुआ था. अनूप ने विष्णु को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें