17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कुचाई के जंगल में जुटे असीम व उसके साथी

रांची : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर असीम मंडल उर्फ आकाश के नेतृत्व में बड़े नक्सली कुचाई थाना क्षेत्र के रायसिंदरी हिल के जंगल में कैंप कर रहे हैं. इस बात की जानकारी खुफिया एजेंसी को मिली है. मामले में खुफिया एजेंसी ने रिपोर्ट तैयार कर इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय और संबंधित […]

रांची : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर असीम मंडल उर्फ आकाश के नेतृत्व में बड़े नक्सली कुचाई थाना क्षेत्र के रायसिंदरी हिल के जंगल में कैंप कर रहे हैं. इस बात की जानकारी खुफिया एजेंसी को मिली है.
मामले में खुफिया एजेंसी ने रिपोर्ट तैयार कर इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय और संबंधित जिले के एसपी को दी है. नक्सलियों की गतिविधियों के बारे में मिली सूचना का सत्यापन कर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार असीम मंडल के साथ हथियारों से लैस 40 से 50 नक्सलियों का दस्ता भी है.
जिसमें संगठन के बड़े नक्सलियों में झारखंड रिजनल कमेटी मेंबर अमित मुंडा, अतुल महतो उर्फ पिंटू और जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक का नाम शामिल है. पिंटू महतो भाकपा माओवादी संगठन पश्चिम बंगाल स्टेट कमेटी का मेंबर है. उल्लेखनीय है कि असीम मंडल मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पश्चिम बंगाल और झारखंड पुलिस की नजर में वह लंबे समय से फरार है. उसे फरार घोषित करते हुए पूर्व में उसके खिलाफ सीआइडी मुख्यालय ने न्यायालय की अवमानना का केस दर्ज करने का आदेश जारी किया था.
सेंट्रल कमेटी का मेंबर अनल हुआ बीमार
खुफिया एजेंसी द्वारा पुलिस को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल कमेटी का मेंबर पतिरम मांझी उर्फ अनल बीमार चल रहा है. वह भी कुचाई थाना क्षेत्र के केंडोरदा गांव के जंगल में एक प्लास्टिक के टेंट में रह रहा है.
उसके साथ आठ- 10 नक्सली भी कैंप रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ माह पूर्व ही अनल को प्रोन्नति देकर सेंट्रल कमेटी का मेंबर बनाया गया था. उसे कोल्हान रेंज में संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेवारी भी सौंपी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें