Advertisement
झारखंड चेंबर चुनाव का विवाद : हमारे पक्ष में था चुनाव, इसे जान-बूझ कर रद्द किया गया
सड़क पर आया झारखंड चेंबर चुनाव का विवाद, किशोर मंत्री टीम का आरोप सदस्यों ने कहा : बताया गया था कि वज्रपात के कारण राउटर फेल हो गया, पर आठ को वज्रपात भी नहीं हुआ था रांची : झारखंड चेंबर चुनाव का विवाद अब सड़क पर आ गया है़ चुनाव रद्द किये जाने से किशोर […]
सड़क पर आया झारखंड चेंबर चुनाव का विवाद, किशोर मंत्री टीम का आरोप
सदस्यों ने कहा : बताया गया था कि वज्रपात के कारण राउटर फेल हो गया, पर आठ को वज्रपात भी नहीं हुआ था
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव का विवाद अब सड़क पर आ गया है़ चुनाव रद्द किये जाने से किशोर मंत्री टीम के सदस्यों में नाराजगी है. सदस्यों ने आरोप लगाया है कि झारखंड चेंबर चुनाव हमारे पक्ष में था. जान-बूझ कर इसे रद्द कराया गया है. यही नहीं, चेंबर चुनाव में एक खास मकसद से इंटरनेट से चुनाव कराया गया, जबकि पहले ही साफ-साफ कहा गया था कि इंटरनेट आधारित चुनाव न कराया जाये. इंटरनेट के कारण सर्वर फेल हो सकता है. हैक भी किया जा सकता है. सदस्यों ने कहा कि आठ सितंबर को कोई वज्रपात भी नहीं हुआ था. लेकिन कहा गया कि वज्रपात के कारण राउटर फेल हो गया.
किसने क्या कहा
पहले ही चुनाव पदाधिकारी को सुझाव दिया गया था कि किसी भी हालत में इंटरनेट आधारित चुनाव न कराया जाये. यह भी कहा गया था कि अगर इंटरनेट से चुनाव कराया गया, तो कई खामियां आ सकती हैं, लेकिन नहीं सुनी गयी. कहा गया था कि फुलप्रूफ व्यवस्था है
किशोर मंत्री, अध्यक्ष प्रत्याशी
चुनाव रद्द होने से लाखों रुपये बर्बाद हो गये. पहले भी कहा गया था कि ऑनलाइन चुनाव न कराया जाये, लेकिन नहीं सुनी गयी. चेंबर के 392 सदस्यों का पता और फोटो नहीं है. कोई आइडेंटीफिकेशन नहीं है. इनके नाम पर वोट भी पड़ता है. इससे सवाल खड़े हो रहे हैं.
शैलेंद्र कुमार सुमन
हमारी टीम चुनाव जीत रही थी, जबकि सत्ताधारी दल चुनाव हार रहा था. इसी कारण जान-बूझ कर चेंबर चुनाव को रद्द करा दिया गया. मतदान को अवरूद्ध करने में मशीनी गड़बड़ी नहीं होकर मानव निर्मित गड़बड़ी हुई. चुनाव रद्द होने से लाखों रुपये बर्बाद हुए.
आरडी सिंह
हम 16-5 से आगे बढ़ रहे थे. चुनाव हारते देख इसे रद्द करा दिया गया. चुनाव पदाधिकारी खुद चेंबर के सदस्यों को मोटिवेट करते हैं. उनसे वोट डलवाते हैं. ऐसा करना पूरी तरह से अनुचित है. इससे चुनाव को एक खास पक्ष की ओर मोड़ने का प्रयास किया जाता है.
श्रवण कुमार
राजीव सहाय को चेंबर चुनाव से दूर रखा जाये
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव रद्द किये जाने के बाद किशोर मंत्री टीम के सदस्यों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. सदस्यों ने आइटी का काम देख रहे स्क्रिप्ट आइटी सॉल्यूशन के राजीव सहाय को अगले चुनाव से दूर रखने की मांग की है. किशोर मंत्री एवं अन्य प्रत्याशियों ने चेंबर चुनाव पदाधिकारी को इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा है. टीम किशोर का कहना है कि राजीव सहाय चेंबर के सदस्य भी हैं.
10 साल से अधिक समय से चेंबर के डाटा अपडेशन का काम देख रहे हैं. इतने समय से इनके कई सदस्यों से गहरे संबंध स्थापित हो चुके हैं. इससे प्रश्न खड़ा हो रहा है. हमें बताया गया था कि चेंबर चुनाव एक आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा कराया जायेगा. मतदान प्रक्रिया में कोई भी चेंबर का स्टाफ भाग नहीं लेगा. राजीव सहाय को ही चेंबर चुनाव के लिए क्यों चुना गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement