Advertisement
मॉब लिंचिंग मामला : 11 लोगों पर लगी हत्या की धारा हटी, तबरेज की हार्ट अटैक से हुई थी मौत
पुलिस ने दायर की चार्जशीट सरायकेला : सरायकेला-खरसावां के धातकीडीह में तबरेज अंसारी (22) मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. मेडिकल व जांच रिपोर्ट के आधार पर 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा-302 हटा दी गयी है. अब उनके खिलाफ आइपीसी की धारा-304 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत […]
पुलिस ने दायर की चार्जशीट
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां के धातकीडीह में तबरेज अंसारी (22) मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. मेडिकल व जांच रिपोर्ट के आधार पर 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा-302 हटा दी गयी है. अब उनके खिलाफ आइपीसी की धारा-304 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मुकदमा चलेगा. इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 11 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है. दो आरोपी विक्रम मंडल और अतुल महाली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की जा सकी है. उनके खिलाफ जांच जारी है. वारदात का वीडियो भी जांच के लिए जालंधर एफएसएल भेजा गया है.
सरायकेला एसपी एस कार्तिक ने बताया, तबरेज अंसारी मौत मामले में कई स्तर पर जांच की गयी. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पिछले माह अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें 11 लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस चलाने का निर्णय हुआ है. दोबारा मेडिकल जांच में भी तबरेज की मौत का कारण हार्ट अटैक ही करार दिया गया है.
17 जून 2019 की रात ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में तबरेज की पिटाई कर दी थी. 18 जून को सरायकेला पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इलाज के दौरान 22 जून को उसकी मौत हो गयी थी.
दिग्विजय सिंह ने किया तंज गुजरात मॉडल ऑफ गर्वनेंस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने तबरेज की खबर को री-ट्वीट करते हुए कहा, जैसा मैंने पहले भी कहा है कि वैसा ही हुआ. गुजरात मॉडल ऑफ गर्वनेंस!
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement