14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम :लोअर चुटिया में हुगला पत्ता का पंडाल आकर्षण

नामकुम : न्यू स्टार नवयुवक संघ गणेश पूजा समिति लोअर चुटिया व कृष्ण क्लब जोरार द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है. सोमवार को न्यू स्टार नवयुवक संघ के पूजा पंडाल का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद संजय सेठ, विधायक रामकुमार पाहन, डिप्टी मेयर संजय विजयवर्गीय व मुकेश काबरा ने संयुक्त रूप […]

नामकुम : न्यू स्टार नवयुवक संघ गणेश पूजा समिति लोअर चुटिया व कृष्ण क्लब जोरार द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है. सोमवार को न्यू स्टार नवयुवक संघ के पूजा पंडाल का उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद संजय सेठ, विधायक रामकुमार पाहन, डिप्टी मेयर संजय विजयवर्गीय व मुकेश काबरा ने संयुक्त रूप से किया. वहीं कृष्णा क्लब जोरार के पूजा पंडाल का उदघाटन समाजसेवी सुभाष सिंह के हाथों किया गया. दोनों जगह पट खुलते ही गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष से परिसर गुंजायमान हो गया. दोनों ही जगह पंडाल परिसर में मेला लगाया गया है. जहां मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं.
समिति के अध्यक्ष विक्रम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष हुगला पत्ता से पंडाल का निर्माण किया गया है. प्रत्येक दिन सुबह-शाम आरती के बाद भोग का वितरण किया जायेगा. महोत्सव का समापन 12 सितंबर को होगा. आयोजन में संरक्षक छत्रधारी महतो, कृष्णा शर्मा, अजय मेहता, दीपक साहू, संदीप मेहता, कृष्ण मुरारी मेहता, राकेश सिंह, नवीन साहू सहित सदस्य सहयोग कर रहे हैं.
अोरमांझी. शंकर घाट गणेश पूजा समिति व नवयुवक संघ गणेश पूजा समिति ओरमांझी द्वारा गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी में एसएस स्पोर्टिंग क्लब गणेश पूजा समिति, सिद्धि विनायक गणेश पूजा समिति, उपकार क्लब पुराना बाजार, मारुति संगम गणेश पूजा राधाकृष्ण मंदिर, श्री गणपति पूजा समिति नारो बाजार द्वारा गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. स्वर्णरेखा गणेश पूजा समिति साहेर द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
हटिया. हटिया व सिंह मोड़ में गणेशोत्सव का आयोजन किया गया है. यहां पंडाल में गणपति की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा महावीर चौक में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.
रातू. गोल्ड स्टार क्लब गणेश पूजा समिति द्वारा डेली मार्केट रातू चट्टी में गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. पूजा में प्रिंस तिवारी, गोपाल ठाकुर, अमर कुमार, नितेश ठाकुर, राजा कुमार, बिट्टू साहू, पिंटू ठाकुर, धीरज सिंह, अप्पू ठाकुर, विक्की साहू सहित अन्य शामिल थे. वहीं रवि स्टील चौक झिरी मोड़ में पूजा पंडाल में आकर्षक विद्युत सजावट की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें