रांची : झारखंड को 59वीं नेशनल ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है. चैंपियनशिप बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, होटवार (रांची) में 10 से 13 अक्तूबर तक होगी. इसमें देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. इसके आयोजन की जिम्मेवारी झारखंड एथलेटिक्स संघ को दी गयी है. खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और 25 सितंबर तक खिलाड़ी इंट्री भेज सकते हैं.
800 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल : चैंपियनशिप में 800 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं विदेशी खिलाड़ियों की संख्या का पता रजिस्ट्रेशन के बाद चलेगा. कई पूर्व ओलिंपियन बतौर तकनीकी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
ट्रैक पर नजर आयेंगे स्टार एथलीट : दुती चंद, हिमा दास, नीरज चोपड़ा, जिनसन जॉनसन जैसे स्टार एथलीट मेगा स्पोर्ट्स कंप्लेक्स के बिरसा मुंडा स्टेडियम के ट्रैक पर नजर आयेंगे. इससे पूर्व 2012 में भी यहां नेशनल ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिपहुई थी, जिसमें देश भर से खिलाड़ी जुटे थे.
रांची में नेशनल ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 10 से 13 अक्तूबर तक होगी. 800 से अधिक खिलाड़ियों के अलावा कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल होंगे.
मधुकांत पाठक, अध्यक्ष, झारखंड एथलेटिक्स संघ