रांची : कोकर सरनाटोली निवासी संत पॉल कॉलेज में ग्रेजुएशन के छात्र सुमित टोपनो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में फंदे के सहारे लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. उसमें लिखा है कि मैं कान बहने की बीमारी से परेशान था. मेरे इलाज और पढ़ाई में पिता का काफी पैसा खर्च हुआ, फिर भी मेरा कान ठीक नहीं हुआ. मुझे रात में नींद नहीं आती थी. मुझे लगा कि मेरा भविष्य ठीक नहीं होगा. ऐसे में आत्महत्या के अलावा मेरे पास और कोई उपाय नहीं है. माता-पिता मुझे माफ करना.
पुलिस को दिये बयान में मृतक के भाई राहुल टोपनो ने बताया कि वह वह मूल रूप से खूंटी का रहनेवाला है और अपने भाई के साथ सरनाटोली में किराये के मकान में रहता था. बुधवार की सुबह मैं कॉलेज चल गया था. दिन में जब घर आया, तब सुमित अपने कमरे में था. फेसबुक चलाने के लिए मोबाइल मांगने पर उसने बोला कि दिमाग खराब मत करो. इसके बाद वह एक कॉपी और पेन लेकर अपने कमरे में चला गया.
राहुल ने बताया कि मैं फुटबॉल खेलने के लिए चला गया. शाम को जब घर लौटा, तो सुमित के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. जब वह देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं निकला, तब मैंने दरवाजा तोड़ा. अंदर जाने पर अपने भाई को फंदे से लटका पाया. चिल्लाने पर आस-पास के लोग पहुंचे और शव को नीचे उतरा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
