11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : असम ग्रामीण आजीविका मिशन ने कार्यों को सराहा

रांची : असम ग्रामीण आजीविका मिशन की 21 सदस्यीय टीम तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर है. झारखंड की तर्ज पर असम में भी आजीविका मिशन के तहत मजबूत महिला ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन का गठन कर, महिलाओं को आजीविका के साधनों से जोड़ना इस भ्रमण का उद्देश्य है. टीम ने नामकुम एवं अनगड़ा में […]

रांची : असम ग्रामीण आजीविका मिशन की 21 सदस्यीय टीम तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर है. झारखंड की तर्ज पर असम में भी आजीविका मिशन के तहत मजबूत महिला ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन का गठन कर, महिलाओं को आजीविका के साधनों से जोड़ना इस भ्रमण का उद्देश्य है. टीम ने नामकुम एवं अनगड़ा में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जेएसएलपीएस के परियोजना क्षेत्र का भ्रमण किया.
गेतलसूद महिला आजीविका संकुल संगठन की महिलाओं ने असम के दल को सखी मंडल एवं विभिन्न संस्थाओं के जरिये अपने जीवन एवं गांवों में हो रहे बदलाव के बारे में बताया. संकुल संगठन की सदस्य दीपा उरांव ने बताया कि संगठन की 5700 महिला सदस्य गरीबी से बाहर निकल चुकी हैं और सरकार की मदद से आजीविका के विभिन्न साधनों से जुड़ कर आमदनी बढ़ा रही है.
अनगड़ा स्थित आजीविका संसाधन केंद्र में सब्जी उत्पादन, स्टोरेज, बकरी पालन समेत कई मुद्दों पर टीम ने पशु सखी एवं कृषक मित्र दीदियों से चर्चा की. साथ ही सामुदायिक कैडर्स गांव के विकास में कैसे अहम भूमिका निभा रहे हैं , उसका भी अध्ययन किया. असम की डॉ रोजी बरुआ ने झारखंड के महिला संगठनों की तारीफ करते हुए झारखंड आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना की.
असम आजीविका मिशन के सामाजिक विकास की प्रमुख मोनालिसा हजारिका ने बताया कि झारखंड से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. असम के प्रतिनिधियों ने जेएसएलपीएस के सीइओ राजीव कुमार से भी मुलाकात की एवं उन्हें झारखंड में हो रहे ग्रामीण विकास के उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी. राजीव कुमार ने धन्यवाद देते हुए कहा कि अलग-अलग राज्यों के बेहतर कार्यों को राज्य में लागू करने से विकास को गति मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें