Advertisement
सीयूजे : पांच वर्ष में 348 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट
दो लाख से सात लाख 80 हजार रुपये तक के पैकेज पर हुए नियुक्त रांची : वर्ष 2014 से अब तक केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड के 348 विद्यार्थी देश की नामी कंपनियों में नियुक्त हुए हैं. न्यूनतम दो लाख व अधिकतम सात लाख 80 हजार रुपये के पैकेज पर नियुक्त हुए हैं. विवि द्वारा उपलब्ध आंकड़ों […]
दो लाख से सात लाख 80 हजार रुपये तक के पैकेज पर हुए नियुक्त
रांची : वर्ष 2014 से अब तक केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड के 348 विद्यार्थी देश की नामी कंपनियों में नियुक्त हुए हैं. न्यूनतम दो लाख व अधिकतम सात लाख 80 हजार रुपये के पैकेज पर नियुक्त हुए हैं. विवि द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2014 में 33 विद्यार्थी, वर्ष 2015 में 44, वर्ष 2016 में 57, वर्ष 2017 में 41, वर्ष 2018 में 52 और वर्ष 2019 में अब तक 121 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है.
जिन विभागों से विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है, उनमें एमबीए, मास कम्यूनिकेशन, इंगलिश, चाइनीज, कोरियन, अप्लाइड मैथेमेटिक्स, अप्लाइड फिजिक्स, अप्लाइड केमिस्ट्री, लाइफ साइंस, इनर्जी इंजीनियरिंग, डब्ल्यूइएम, परफॉर्मिंग आर्ट (म्यूजिक), इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिकल, साइंस, एजुकेशन आदि शामिल हैं. इन विद्यार्थियों को मुख्यत:
सेल्स ट्रेनी, एग्जेक्यूटिव, बैंकर, मैनेजमेंट ट्रेनी, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जेक्यूटिव आदि पदों पर नियुक्त किया गया है.
इन कंपनियों ने विवि में प्लेसमेंट ड्राइव चलायाजेके टायर, अमेजन, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, थॉमस कुक, प्रदान, करियर लाउंचर, वेदिका, क्रेडेंसियल, सेफचेम इंडस्ट्रीज, अजीम प्रेमजी आदि कंपनी शामिल हैं. विवि प्लेसमेंट सेल के अनुसार, सबसे ज्यादा प्लेसमेंट एमबीए, अप्लाइड मैथेमेटिक्स, अप्लाइड फिजिक्स, वाटर इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और एजुकेशन में हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement