Advertisement
रांची : उत्पाद विभाग ने जुलाई तक 801 करोड़ रुपये वसूली की
रांची : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस साल तीन गुणा अधिक राजस्व की वसूली की है. पिछले साल जुलाई तक 236 करोड़ की वसूली की गयी थी, जबकि इस साल जुलाई तक 801 करोड़ की वसूली हुई है. वहीं इस वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रह का लक्ष्य 1800 […]
रांची : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस साल तीन गुणा अधिक राजस्व की वसूली की है. पिछले साल जुलाई तक 236 करोड़ की वसूली की गयी थी, जबकि इस साल जुलाई तक 801 करोड़ की वसूली हुई है.
वहीं इस वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रह का लक्ष्य 1800 करोड़ रुपये रखा गया है. जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है. इसके विरुद्ध वसूली भी अच्छी है. यह जानकारी विभाग के सचिव राहुल शर्मा व उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव ने दी.
1595 दुकान हुए हैं बंदोबस्त : उन्होंने बताया कि अब तक 1595 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की गयी है. अब तक 1634 दुकानों को स्वीकृति दी गयी है. इ लॉटरी विधि से दुकानों की बंदोबस्ती शुरू कर दी गयी है. पले चरण में 5762 व दूसरे चरण में 957 आवेदन मिले हैं. दुकानों, होटलों, रेस्तरां, बार व क्लब को शराब के परिवहन के लिए अॉनलाइन परमिट भी दिये जा रहे हैं. बार की संख्या में 120 से बढ़ोतरी करके 146 की गयी है.
637 पदों पर की जायेगी बहाली : विभाग ने कुल 637 पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसा की है. अवर निरीक्षक के 38, सहायक अवर निरीक्षक के 35, उत्पाद लिपिक 18, चालक 28 व उत्पाद सिपाही के 518 पदों पर बहाली ली जायेगी.
किराना दुकानों में नहीं बिकेगी शराब
उत्पाद सचिव व आयुक्त ने कहा है कि किराना दुकानों में शराब की बिक्री की कोई योजना नहीं है़, न ही इस संबंध में कोई प्रस्ताव तैयार कराया गया है़ एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह कहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement