Advertisement
रांची : थानों में कितने संसाधन हैं इसकी रिपोर्ट बनायेगा ऐप
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी से मांगी है रिपोर्ट रांची : राज्य के सभी जिलों के पुलिस थानों में उपलब्ध आधारभूत संरचना, बल, वाहन, हथियार, सुरक्षा उपकरण, कम्यूनिकेशन डिवाइस सहित अन्य उपकरणों की पूरी रिपोर्ट तैयार होगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सिस्टम एेप तैयार किया है. मुख्यालय स्तर से सभी […]
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी से मांगी है रिपोर्ट
रांची : राज्य के सभी जिलों के पुलिस थानों में उपलब्ध आधारभूत संरचना, बल, वाहन, हथियार, सुरक्षा उपकरण, कम्यूनिकेशन डिवाइस सहित अन्य उपकरणों की पूरी रिपोर्ट तैयार होगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सिस्टम एेप तैयार किया है.
मुख्यालय स्तर से सभी जिलों के एसएसपी/एसपी को पत्र भेजा गया है. कहा गया है कि प्रत्येक जिला इकाई, थाना, पुलिस केंद्र, वाहिनी मुख्यालय में आधारभूत संरचना संबंधी उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा करेगी.
इसके लिए तीन पृष्ठों के निर्धारित प्रपत्र में सूचनाओं की मांग की गयी है. पुलिस मुख्यालय ने उक्त प्रपत्र से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल एप तैयार किया है, जो झारखंड पुलिस के इंट्रा नेटवर्क पर ims.jhpolice.gov.in नाम से उपलब्ध है. इस एेप को थाना, जिला एसपी कार्यालय और अन्य इकाइयों द्वारा आसानी से खोला जा सकता है.
पोर्टल पर थानों की प्रविष्टि थानों के यूजर और पासवर्ड द्वारा लॉग कर किया जा सकता है. वहीं जिले के यूजर व पासवर्ड द्वारा इसकी मॉनीटरिंग किये जाने की भी सुविधा दी गयी है. डाटा सेंटर पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिला इकाई, वाहिनी आदि के अधिकारी को पुलिस के स्तर से यूजर और पासवर्ड ई-मेल के जरिये भेज दिये गये हैं.
वहीं सभी एसपी व समादेष्टाओं को निर्देश दिया गया है कि वे पोर्टल पर निर्धारित डाटा अपने मॉनिटरिंग में रखते हुए भरवाने का कार्य शुरू करायें. यह कार्य किसी भी परिस्थिति में 23 सितंबर तक निश्चित तौर पर पूरा करने को कहा गया है. किसी भी प्रकार की तकनीकी जानकारी डाटा सेंटर के विशेषज्ञ से फोन पर ली जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement