Advertisement
रांची : एचइसी में हड़ताल के मुद्दे पर 27 को बुलायी बैठक
क्षेत्रीय श्रमायुक्त ने भेजा है पत्र, प्रबंधन व चार यूनियनों के प्रतिनिधि होंगे शामिल चार यूनियनों ने वेतन पुनरीक्षण की मांग पर तीन को हड़ताल का नोटिस दिया रांची : एचइसी में तीन सितंबर को घोषित हड़ताल को लेकर क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) डीके सिंह ने 27 अगस्त को अपने कार्यालय में दिन के 11:00 बजे […]
क्षेत्रीय श्रमायुक्त ने भेजा है पत्र, प्रबंधन व चार यूनियनों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
चार यूनियनों ने वेतन पुनरीक्षण की मांग पर तीन को हड़ताल का नोटिस दिया
रांची : एचइसी में तीन सितंबर को घोषित हड़ताल को लेकर क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) डीके सिंह ने 27 अगस्त को अपने कार्यालय में दिन के 11:00 बजे से बैठक बुलायी है. बैठक के लिए पत्र के माध्यम से एचइसी प्रबंधन एवं चार यूनियनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. जिन यूनियनों को बैठक में बुलाया गया है, उनमें हटिया कामगार यूनियन, हटिया मजदूर लोकमंच, जनता मजदूर यूनियन एवं एचइसी लिमिटेड कर्मचारी श्रमिक यूनियन शामिल हैं.
गौरतलब है कि पिछले 14 अगस्त को वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर एचइसी वेतन पुनरीक्षण मंच में शामिल चार यूनियनों ने तीन सितंबर को एचइसी प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस दिया था. इसकी प्रति क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) को भी दी गयी थी. इस पर क्षेत्रीय श्रमायुक्त ने संज्ञान लेते हुए एचइसी सीएमडी एवं चार यूनियनों के महामंत्री के नाम पत्र लिखकर बैठक में आने की सूचना दी है.
वेतन पुनरीक्षण पर जल्द विचार करे प्रबंधन : वेतन पुनरीक्षण एवं न्यूनतम वेतन 24 हजार रुपये देने की मांग को लेकर एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के तत्वावधान में सप्लाई मजदूरों की आमसभा मंगलवार को एचएमटीप गेट के समक्ष हुई.
इसमें वक्ताओं ने कहा कि वेतन पुनरीक्षण एवं न्यूनतम वेतन 24 हजार रुपये देने पर प्रबंधन जल्द विचार करे. अब समिति इंतजार नहीं करेगी. वक्ताओं ने श्रमिकों से 21 अगस्त को एचइसी मुख्यालय के समक्ष शाम पांच बजे से होनेवाली आमसभा में पहुंचने की अपील की, ताकि प्रबंधन पर दबाव बनाया जा सके. सभा को दिलीप सिंह, मनोज पाठक, वाई त्रिपाठी, राजेश शर्मा, शकील खान, रमेश पांडेय सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement