पुलिस ने शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पिस्कानगड़ी : धुर्वा डैम में 17 अगस्त की शाम डूबे शत्रुघ्न मुंडा का शव सोमवार की सुबह पानी में उतराया हुआ मिला. जिसे नगड़ी पुलिस ने बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई अजय मुंडा ने यूडी केस दर्ज कराया है. पालू (अोरमांझी) निवासी शत्रुघ्न मुंडा बलालौंग के जगमोहन गोप का पिकअप वैन चलाता था.
बताया जाता है कि शत्रुघ्न मुंडा 17 अगस्त को पिकअप वैन लेकर कुट्टी लाने बंगाल जा रहा था. इसी क्रम में उसकी गाड़ी से किसी को धक्का लग गया. इसके बाद पीछा किये जाने के भय से शत्रुघ्न अपनी गाड़ी तेज रफ्तार से भगा रहा था. इसी क्रम में उसने धुर्वा डैम के समीप पुलिस को देखा. जिसके बाद वह गाड़ी खड़ा कर डैम में घुस गया अौर तैरते हुए काफी दूर जाने के बाद पानी में डूब गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस धुर्वा डैम पहुंची.
लेकिन रात हो जाने के कारण उसे ढूंढा नहीं जा सका. पुलिस ने शव की तलाश के लिए रविवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया था. लेकिन जवानों के बाहर रहने के कारण टीम पहुंच नहीं सकी. अंतत: सोमवार की सुबह शत्रुघ्न का शव पानी में उतराया हुआ मिला.