23 से राजधानी के 3,000 घरों में पहुंचेगी पाइपलाइन से गैस
15 Aug, 2019 12:47 am
विज्ञापन

राजेश कुमार, रांची : रांची के रसोई घरों में जल्द ही पाइप लाइन के जरिये गैस पहुंचेगी. 23 अगस्त को मेकन कॉलोनी, साउथ ऑफिस पाड़ा और नॉर्थ आॅफिस पाड़ा सहित अन्य इलाकों के घरों में पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) की शुरुआत होगी. गेल के अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री रघुवर […]
विज्ञापन
राजेश कुमार, रांची : रांची के रसोई घरों में जल्द ही पाइप लाइन के जरिये गैस पहुंचेगी. 23 अगस्त को मेकन कॉलोनी, साउथ ऑफिस पाड़ा और नॉर्थ आॅफिस पाड़ा सहित अन्य इलाकों के घरों में पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) की शुरुआत होगी. गेल के अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री रघुवर दास इसका उदघाटन करेंगे.
3,000 घरों से होगी शुरुआत : राजधानी के लगभग 3,000 घरों से इसकी शुरुआत होगी. घरों में सप्लाई के लिए पाइप लाइन व मीटर पहुंचा दिये गये हैं. इसके लिए कैसकेड और डी कंप्रेशन यूनिट (डीसीयू) स्थापित की की गयी है.
17 से 19 अगस्त तक चार्ज होगा : पटना से 17 अगस्त को गैस का टैंकर रांची पहुंच जायेगा. 17 से 19 अगस्त तक इसे चार्ज किया जायेगा. इसके बाद 23 अगस्त को इसकी शुरुआत होगी. पीएनजी से कई लाभ होंगे. गैस सिलिंडर खत्म होने के झंझट से लोगों को मुक्ति मिलेगी. 24 घंटे और सातों दिन इसकी सप्लाई होगी. कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित और सुविधाजनक है. यह एलपीजी से सस्ता भी पड़ेगा. समय-समय पर प्रेशर सहित गैस लीकेज की जांच की जायेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










