23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरा गोंदा की एक लड़की से छह महीने से चल रहा था युवक का प्रेम संबंध

पिता को किसी ने फोन कर कहा : पतरा गोंदा आकर बेटे को ले जायें, वहां जाने पर देखा कि बेटे की हो रही है पिटाई रोहित के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि उन्हें किसी ने फोन कर कहा कि पतरा गोंदा आकर अपने बेटे को ले जायें. वह बार-बार यहां पर क्यों […]

पिता को किसी ने फोन कर कहा : पतरा गोंदा आकर बेटे को ले जायें, वहां जाने पर देखा कि बेटे की हो रही है पिटाई
रोहित के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि उन्हें किसी ने फोन कर कहा कि पतरा गोंदा आकर अपने बेटे को ले जायें. वह बार-बार यहां पर क्यों आ जाता है.
इसके बाद वे गांव के दो-तीन लोगों के साथ से पतरा गोंदा गये. वहां पहुंचने पर देखा कि चिंटू मुंडा के घर पर लड़का-लड़की उनके बेटे को पीट रहे हैं. फिर किसी तरह वे बेटे को वहां से लेकर वापस अपने गांव गारू करीब शाम सवा पांच बजे पहुंचे. उस वक्त उनका बेटा लंबी-लंबी सांस ले रहा था. काफी कमजोर भी लग रहा था.
करीब आधा घंटा तक वह घर में रहा. फिर अचानक वह घर से निकलकर बाहर चला गया. हमलोगों ने सोचा कि आसपास गया होगा. थोड़ी देर में लौट आयेगा. लेकिन वहीं नहीं लौटा. तब उसकी खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन पता नहीं चला.
खेत में युवक का शव होने की सूचना पर सुकुरहुट्टू पहुंचे
थे पिता, वहां जाकर देखा तो शव बेटे का ही निकला
दवा व्यवसायी के घर डाका डालनेवाले एक आरोपी का कनेक्शन बड़े अपराधी गैंग से
रोहित के पिता शनिचार मुंडा को अगले दिन मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि सुकुरहुट्टू के समीप खेत में एक युवक का शव पड़ा है. वहां जाकर उन्होंने देखा, तो वह उनके बेटे रोहित मुंडा का शव था. उसकी नाक से खून निकला हुआ था. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल की. पिता व अन्य लोगों का बयान लिया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक के पिता शनिचर मुंडा ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि उनके बेटे को उसकी प्रेमिका व उसके भाई सहित अन्य लोगों ने बुरी तरह पीटा था. इसी वजह से उसकी मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें