Advertisement
रांची : कांग्रेस विवाद में फंसा महागठबंधन
रांची : झारखंड में महागठबंधन का पेंच कांग्रेस विवाद में फंस गया है. जब तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन नहीं हो जाता है, तब तक बात आगे नहीं बढ़ सकती है. कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश के किसी भी नेता को महागठबंधन पर बात नहीं करने की हिदायत दी […]
रांची : झारखंड में महागठबंधन का पेंच कांग्रेस विवाद में फंस गया है. जब तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन नहीं हो जाता है, तब तक बात आगे नहीं बढ़ सकती है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश के किसी भी नेता को महागठबंधन पर बात नहीं करने की हिदायत दी है. यह भी कहा है कि इसको लेकर बयानबाजी भी नहीं की जाये. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के बाद केंद्रीय नेतृत्व इस पर बातचीत करेगा. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 11 अगस्त को दिल्ली में बुलायी गयी है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबंध में निर्णय लिया जायेगा. झारखंड में महागठबंधन को लेकर झामुमो की पहल पर एक बैठक हो चुकी है. इसमें 32 सीटिंग सीटों पर घटक दलों के चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है.
इसमें झामुमो के 19, कांग्रेस की नौ, झाविमो व वामदलों की दो-दो सीट शामिल हैं. झाविमो छोड़ भाजपा में जानेवाले छह सीटों के संबंध में अगली बैठक में निर्णय लेने की बात चल रही है. इसके अलावा वैसी सीटें जिस पर घटक दल के प्रत्याशी पिछले चुनाव में दूसरे नंबर रहे हैं, वह सीट उसी दल को देने को लेकर सुझाव आया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद से महागठबंधन के घटक दलों की वार्ता पर फिलहाल रोक लग गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement