रांची : अच्छी बारिश का इंतजार झारखंड के लोग काफी दिनों से कर रहे हैं. हालांकि मौसम अभी तक राज्य पर मेहरबान नहीं हुआ है. पूरे राज्य में एक जनवरी से लेकर अब तक 38 फीसद कम बारिश रिकार्ड की गयी है. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो सामान्य बारिश 540.7 मिमी. की जगह सूबे में अब तक मात्र 334.5 मिमी. बारिश दर्ज की गयी है.
इसी बीच मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब क्षेत्र के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में पांच व छह अगस्त को भारी बारिश हो सकती है जबकि अन्य जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. चार अगस्त तक खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है जबकि पांच अगस्त को राज्य के दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पूर्वी जिलों में और छह अगस्त को राज्य के मध्य, दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पूर्वी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में शनिवार दोपहर तक मध्यम बारिश होने का अनुमान है. यहां वज्रपात भी होने की आशंका है.
पांच व छह अगस्त को राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में भी दो या दो से अधिक बार मध्यम से भारी दर्जे की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. शनिवार को यानी आज झारखंड के उत्तर-पूर्वी व दक्षिणी जिलों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं, रविवार को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.